बिजली विभाग की, दरिया दिली , : 3 घंटे मे 9 बार ट़िपिंग,आम जन मे कोतुहल

बिजली विभाग की, दरिया दिली ,
3 घंटे मे 9 बार ट़िपिंग,आम जन मे कोतुहल
डग विगत तीन दिनों में विधुत विभाग द्वारा विधुत कटौती मे किर्तिमान सथापित किया ,जब की बरसात के मौसम से पूर्व विभाग द्वारा मेंटेनेंस किया जाता है ,बार-बार लाइट फुल होने के पीछे फाल्ट होना या अन्य तकनीकी खराबी होती है ,यह आम जनता में चर्चित है कि हकिकत क्या है , विशेष सुत्रो द्वारा जानकारी मिली कि शनिवार को प्रातः 9:00 बजे से 12:00 बजे तक 9 बार, रविवार को 9 से 11:00 बजे तक 9 बार ट्रिपिंग हुई, सोमवार , मंगलवार को भी कई इतनी बात ट्रिपिंग हुई, जिससे लोगों में कुलर, पंखे ,व इलेक्ट्रिक सामान जलने का खतरा बना रहता है ,इससे जलदाय विभाग की व्यवस्था भी चरमरा जाती है,
132 ग्रिड से जलदाय विभाग द्वारा अलग से पांच पोल लगाकर विद्युत लाइन बिछा कर सप्लाई दे रखी है, किंतु यह व्यवस्था भी तब चरमरा जाती है जब विद्युत सप्लाई ट़ेपिंग मरती है ,क्योंकि विभाग द्वारा अलग से ब्रेकर नहीं दे रखा है जिससे व्यवस्था चरमरा जाती है, अगर जीएसएस से सुचारू रूप से व्यवस्था बनाए रखने हेतु एक अलग से ब्रेकर देना होगा तभी व्यवस्था को सुचारू बनाया जा सकता है
राज्य सरकार द्वारा भी विद्युत विभाग को जलदाय विभाग को विद्युत सप्लाई बराबर देने के निर्देश दे रखे हैं
सहायक अभियंता संदीप जैन ने बताया कि मेंटेनेंस का कार्य चल रहा है ,आंधी तूफान अधिक होने से कहीं पर पोल तो कहीं तार गिर रहे हैं, जिसकी वजह से ट़िपिंग मार रही है, हमारे द्वारा व्यवस्था सुचारु करने के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं, मंगलवार को भवानी मंडी से भी टीम बुलाई है जो सुचारु व्यवस्था बनाने में सहयोग करेगी ,एक-दो दिन में व्यवस्था सुचारु हो जाएगी ।
झालावाड़ चीफ ब्यूरो
झाबुआ एमपी न्यूज़ 24
डग से संवाददाता मोहम्मद इस्लाम
विज्ञापन
विज्ञापन