आदि कर्मयोगी अभियान” हेतु कलेक्टर की अध्यक्षता मे : जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार के धरती आबा बैठक का आयोजन किया गया।
Mohammad javed sisgar
Wed, Aug 20, 2025
“आदि कर्मयोगी अभियान” हेतु कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया।"
झाबुआ से जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर
झाबुआ जिले मे जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार के धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष योजना अंतर्गत “आदि कर्मयोगी अभियान” हेतु 20 अगस्त 2025 को जिला स्तरीय बैठक का आयोजन कलेक्टर नेहा मीना की अध्यक्षता में किया गया। सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्रीमती सुप्रिया बिसेन द्वारा “आदि कर्मयोगी अभियान” के संबंध में विस्तृत रूप से अवगत कराया गया।
“आदि कर्मयोगी अभियान” के तहत जनजातीय समुदाय के सशक्तिकरण एवं विकास हेतु विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ-साथ “आदि सहयोगियों” एवं “आदि साथियों” के माध्यम से आधारभूत आवश्यकताओं की पहचान कर सभी महत्वपूर्ण सेवाओं की संतृप्ति की जाना है।

बैठक में कलेक्टर नेहा मीना द्वारा निर्देशित किया गया कि समस्त विभाग के अधिकारी योजनाओं के सैचुरैशन के लिए कार्य योजना तैयार कर ले। अभियान अंतर्गत ट्रैनिंग के उपरांत जिला स्तर पर प्रति सप्ताह अभियान की नियमित समीक्षा की जायेगी। कलेक्टर ने सभी उपस्थित मास्टर ट्रेनर्स को आगामी ट्रैनिंग गंभीरतापूर्वक लिए जाने को कहा जिससे वे अभियान के तहत जिले एवं ब्लॉक स्तर पर सुचारु रूप से ट्रैनिंग दे सके। साथ ही कलेक्टर ने कहा कि अभियान की व्यापक तैयारिया अभी से प्रारंभ कर दी जाए । किसी भी स्तर पर कोई कमी ना रखी जाए।

जिला स्तर से अभियान के क्रियान्वयन हेतु 07 जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स वन परिक्षेत्राधिकारी दिनेश निगम, जिला प्रबंधक जिला पंचायत झाबुआ श्री यश पंवार, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग झाबुआ श्रीमती वर्षा चौहान, जिला कम्युनिटी मोबिलाईजर मुकेश यादव, जिला सलाहकार लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी उपखण्ड झाबुआ धुलिया बामनिया, क्षेत्र संयोजक जनजातीय कार्य विभाग झाबुआ दिपेश सोलंकी व जयनारायण बैरागी को नियुक्त किया गया है। जिनका राज्य स्तर पर प्रशिक्षण 23 से 26 अगस्त 2025 तक आयोजित किया गया है। उक्त मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षण उपरान्त विकासखण्ड स्तरीय मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षित किया जायेगा।

इसी प्रकार से झाबुआ जिले के 06 विकासखण्डों में प्रत्येक विकासखण्ड से 05-05 ब्लॉक मास्टर ट्रेनर्स का चयन किया गया है साथ ही समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को संबंधित विकासखण्ड का विकासखण्ड स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। ग्राम स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त किये जायेंगे। अभियान में जनजातीय समुदाय का जमीनी स्तर से सर्वांगीण विकास हेतु जनअभियान परिषद जनभागीदारी समिति के माध्यम से ग्राम पंचायत सरपंच, सचिव, राष्ट्रीय आजीविका मिशन एवं अन्य विभागों के कर्मचारीयों को ’’आदि कर्मयोगी अभियान’’ के सुचारू क्रियान्वयन के निर्देश दिये गये।
बैठक में स्वास्थ्य विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, महिला एंव बाल विकास विभाग, वन विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, जिला ई-गवर्नेंस के जिला अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत समस्त जिला झाबुआ उपस्थित रहे।
Tags :
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन