एक महिला को मोबाइल पर अश्लील फोटो भेजना : भाजपा नेता को पड़ा भारी पुलिस ने किया अपराध पंजीबद्ध

Tarun rathod
Mon, Jun 9, 2025
जगदीश राठौर
जावरा:- रतलाम जिले की सबसे बड़ी तहसील जावरा स्थित पिपली बाजार में अपने पिता के घर के रंग रोगन का काम देख रही एक विवाहित महिला का अश्लील फोटो बनाकर व व्हाट्सएप पर भेज कर महिला की अस्मिता भंग करने और बार-बार मैसेज कर परेशान करने के मामले में पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी से टिकट नहीं मिलने पर वार्ड क्रमांक 17 में निर्दलीय उम्मीदवार रफीक मोहम्मद उर्फ मुन्ना भाई पेंटर के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया है
भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष ने उक्त व्यक्ति को भाजपा का सदस्य नहीं माना है जब कि आरोपी पूर्व में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला मंत्री पद पर रह चुका है और अभी भी कई दिग्गज भाजपा नेताओं के साथ अन्य सामाजिक गतिविधियों में देखा गया है । मुन्ना भाई पेंटर को जब भारतीय जनता पार्टी ने वार्ड 17 का टिकट नहीं दिया तो निर्दलीय चुनाव लड़ने पर पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया था लेकिन विधानसभा चुनाव के समय किसी बड़े नेता के दबाव में पुनः भाजपा में एंट्री करवा दी गई थी । इधर सूत्रों के अनुसार ने अभी भी मुन्ना पेंटर किसी एक समिति का सदस्य है । भाजपा नेता के सोशल मीडिया अकाउंट पर भाजपा नेताओं के साथ फोटो और पोस्ट भी फॉरवर्ड किया है । शहर थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह जादौन ने बताया कि पिपली बाजार निवासी एक महिला ने थाने पर रपट दर्ज कराई कि वह घरेलू कामकाज करती हैं । वह अपने पिता के घर पर रंग रोगन के काम का ठेका मोहम्मद शरीफ उर्फ मुन्ना भाई पेंटर को निवासी हनुमान गली व दुकान आजाद चौक जावरा को दिया था । क्योंकि मेरे पिता बुजुर्ग हैं उन्हें कम सुनाई देता है ऐसे में किसी सामग्री व काम के लिए मुन्ना भाई पेंटर को मेरा व्हाट्सएप नंबर दिया था ऐसे में आरोपी द्वारा मेरे व्हाट्सएप नंबर 9752269718 से मुझे पहले भी व्हाट्सएप पर मैसेज फॉरवर्ड करता था जिस पर मैंने उसे व्हाट्सएप मैसेज भेजने के लिए इनकार किया था इसके बावजूद भी वह कई बार व्हाट्सएप मैसेज करता रहा लेकिन 07 जून 25 को दोपहर करीब 3:16 बजे मुझे इसी नंबर पर अश्लील मैसेज किया गया । व्हाट्सएप पर एक ही फोटो दो बार दो बार आया उसमें किसी नग्न महिला के शरीर के साथ मेरा चेहरा जोड़ रखा है । दिनांक 7 जून का अश्लील फोटो आने पर मैंने उसे कमेंट्स किया की आखिर आ ही गए अपनी औकात पर.... आप एक नंबर के.....हो इस पर मोहम्मद रफीक उर्फ मुन्ना ने दोनों फोटो व्हाट्सएप पर डिलीट किए फिर मोहम्मद रफीक मुन्ना मेरे घर आया तो मैंने उसे कहा कि आपने ऐसा क्यों किया तो मोहम्मद रफीक उर्फ मुन्ना बोला- मैं तो ऐसे ही मैसेज करूंगा तू मेरा क्या बिगाड़ लेगी फिर मैंने मेरे पिताजी व मेरी छोटी बहन को मोहम्मद रफीक मुन्ना की अश्लील व्हाट्सएप चैट्स बताई और मैं आज अपने पापा और बहन के साथ थाने पर रिपोर्ट लिखाने आई हूं । इधर सूचना मिलने पर हिंदू संगठन के सैकड़ो युवा भी जावरा शहर पुलिस थाने पर पहुंचे फल स्वरुप थाने के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई । पुलिस ने आरोपित मोहम्मद रफीक उर्फ मुन्ना पेंटर के खिलाफ धारा 78 व 79 के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर उसे गिरफ्तार कर लिया है ।
विज्ञापन
विज्ञापन