निराकृत न्यायालयीन प्रकरणों में अधिरोपित अर्थदंड त्वरित वसूले : कलेक्टर राघवेंद्र सिंह खनिज राजस्व लक्ष्य की शत-प्रतिशत पूर्ति करें

Tarun rathod
Wed, Jul 2, 2025
कलेक्टर ने खनिज शाखा का निरीक्षण किया, दिये निर्देश
मोहम्मद आलम खान
आगर-मालवा:- 02 जुलाई। वर्ष 2024-25 में निराकृत न्यायालयीन प्रकरणों में अधिरोपित अर्थदंड की राशि त्वरित वसूली जाए, यह निर्देश कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने बुधवार को खनिज शाखा आगर का औचक निरीक्षण के दौरान खनिज अधिकारी को दिए। कलेक्टर ने सर्वप्रथम विभागीय रिकार्ड का अवलोकन किया। उन्होंने निर्देश दिए कि अवैध उत्खनन/भंडारण से संबंद्ध उत्खनी पट्टो को निरस्त करने की कार्रवाई करें, वित्तीय वर्ष 2025-26 के निर्धारित खनिज राजस्व लक्ष्य की शत-प्रतिशत पूर्ति की जाए। कलेक्टर ने जिले में खनिज के अवैध उत्खनन, परिवहन, भंडारण पर राजस्व, पुलिस विभाग से समन्वय कर प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश भी खनिज अधिकारी को दिए।
इस अवसर पर जिला खनि अधिकारी रामसिंह उइके, शाखा लिपिक अनिल सिसोदिया, अशोक सोलंकी उपस्थित रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन