कुक्षी क्षेत्र की जनहितैषी समस्याओं को लेकर आज जनसुनवाई : में धार कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्र जी से पार्षद संजय सिर्वी ने की मुलाकात

Mohammad Javed
Tue, Jun 17, 2025
कुक्षी क्षेत्र की जनहितैषी समस्याओं को लेकर आज जनसुनवाई में धार कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्र जी से पार्षद संजय सिर्वी ने की मुलाकात
न.प.कुक्षी के स्वामित्व वाली भूमि पर खेल मैदान एवं कापसी नदी पर रपट की मांग को लेकर ज्ञापन दिया
कुक्षी:- मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार प्रति मंगलवार आयोजित होने वाली जनसुनवाई को लेकर आज धार कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्र ने कुक्षी बीआरसी कार्यालय पहुंचकर विभागीय अधिकारियों के साथ जनसुनवाई की।
इस अवसर पर नगर परिषद कुक्षी के पार्षद एवं निर्माण समिति के सभापति श्री संजय सीरवी ने कुक्षी नगर परिषद के मनावर रोड के समीप आधिपत्य वाली शेष भूमि पर समस्त सुविधाओ वाला खेल मैदान एवं कुक्षी एवं कापसी के किसानों के साथ कापसी नदी पर बारिश के दौरान होने वाली परेशानी को देखते हुए रपट निर्माण व नरीमन चौराहे के समीप से सुसारी तक निर्मित कच्चे रोड को उन्नयन कर सीसी रोड बनाने को लेकर कलेक्टर महोदय से विस्तार से चर्चा की एवं समस्याओं से अवगत करवाया।।
धार कलेक्टर महोदय द्वारा उक्त समस्याओं को गंभीरता से सुनकर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन प्रदान किया एवं संबंधित अधिकारियों को इस बाबत निर्देश दिया।।।
इस्लामुद्दीन मुल्तानी झाबुआ एमपी न्यूज़ 24 धार मध्य प्रदेश
विज्ञापन
विज्ञापन