कोमी एकता की मिसाल : हज चारधाम यात्रियों व समाजजनों का एक साथ हुआ आत्मीय स्वागत

Tarun rathod
Mon, Jun 30, 2025
मोहम्मद आलम खान
सुसनेर – नगर में आपसी सद्भाव और कोमी एकता की मिसाल देखने को मिली, जब विभिन्न धर्मों के श्रद्धालुओं और समाजजनों का एक साथ स्वागत कर भाईचारे का संदेश दिया गया। श्रमजीवी पत्रकार संघ सुसनेर के नेतृत्व में यह आत्मीय स्वागत समारोह आयोजित किया गया।
इस अवसर पर हज यात्रा से लौटे मुस्लिम समाज के हाजी यासीन भाई, हाजी मुख्तियार भाई, हाजी अब्दुल मुतलिफ़ शेरवानी तथा चारधाम यात्रा से लौटे श्रद्धालु पत्रकार रजनीश सेठी, विपिन लड्डा, अभिषेक पांडे (डम्पी), राहुल जैन खुपवाला ( गिरीश ) व नवनियुक्त काजी हाफिज नवाब साहब एवं दिगम्बर जैन समाज के नवनियुक्त अध्यक्ष अशोक जैन का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। कार्यक्रम में सभी समाजों के प्रमुखजन, पत्रकारगण बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि सुसनेर हमेशा से सांप्रदायिक सौहार्द और सामाजिक एकता का प्रतीक रहा है। ऐसे आयोजनों से समाज में आपसी विश्वास और भाईचारा और मजबूत होता है।
श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष मांगीलाल सोनी ने सभी अतिथियों का अभिनंदन करते हुए कहा कि यह आयोजन सामाजिक समरसता का अद्भुत उदाहरण है, जिसमें सभी धर्मों और समाजों को एक मंच पर लाने का प्रयास किया गया।
कार्यक्रम का समापन सामूहिक मंगलकामनाओं और देश में अमन-चैन की दुआओं के साथ हुआ। आभार पत्रकार यूनुस लाला ने व्यक्त किया।
विज्ञापन
विज्ञापन