अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर बड़ा प्रहार : थाना कोतवाली पुलिस की ऐतिहासिक उपलब्धि
Mohammad javed sisgar
Sat, Sep 13, 2025
मध्य प्रदेश जिला आगर मालवा
झाबुआ एमपी न्यूज़ 24
रिपोर्टर मोहम्मद आलम खान
जिला आगर मालवा पुलिस (म.प्र.)
दिनांक – 12/09/2025
अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर बड़ा प्रहार — थाना कोतवाली पुलिस की ऐतिहासिक उपलब्धि
9.250 किलो केटामाइन, 06 ग्राम एम.डी. ड्रग्स, 12.100 किलो अमोनियम क्लोराइड पाउडर, 35 लीटर रसायन व लैब उपकरण जब्त
2 आरोपी गिरफ्तार, ₹5.08 करोड़ से अधिक का मश्रुका जप्त
मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय, भोपाल के निर्देश पर पूरे प्रदेश में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकने हेतु विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी कड़ी में उज्जैन ज़ोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री उमेश जोगा एवं पुलिस उप महानिरीक्षक श्री नवनीत भसीन के मार्गदर्शन में आगर मालवा पुलिस ने ऐतिहासिक सफलता प्राप्त की है।
जिला पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रविन्द्र कुमार बोयट, एसडीओपी मोतीलाल कुशवाह के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शशि उपाध्याय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जिले की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।
घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 12/09/2025 को दोपहर 01:50 से 04:50 बजे के बीच थाना कोतवाली पुलिस को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि गणेश गौशाला, आगर–बड़ौद रोड पर खड़ी कारों में भारी मात्रा में नशीला पदार्थ रखा हुआ है।

सूचना पर पुलिस ने तत्काल घेराबंदी की। पुलिस को देखकर आर्टिगा कार चालक राहुल आँजना फरार हो गया, जबकि ईश्वर मालवीय एवं दौलत सिंह आँजना को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों वाहनों की तलाशी में भारी मात्रा में नशीले पदार्थ, रसायन एवं लैब उपकरण बरामद किए गए।

जब्तशुदा मशरुका
अवैध मादक पदार्थ
केटामाइन – 9.250 किलो, कीमत ₹4,62,50,000/- (लगभग)
अमोनियम क्लोराइड पाउडर – 12.100 किलो एवं आइसोप्रोपाइल अल्कोहल – 35 लीटर, कीमत ₹25,00,000/- (लगभग)
एम.डी. ड्रग्स – 6 ग्राम, कीमत ₹7,800/-
प्रयोगशाला उपकरण
वाटर बाथ, इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट स्केल, मैग्नेटिक स्ट्रर विथ हॉट प्लेट
वैक्यूम ओवन, वैक्यूम पंप
परखनली, फ्लास्क, जार एवं अन्य शीशे के बर्तन
ग्राम पंचायत थडौदा की सील
वाहन
आर्टिगा कार (MP-13-CE-6055), कीमत ₹12,00,000/-
इग्निस कार (MP-13-CD-4006), कीमत ₹8,00,000/-
अन्य सामग्री
04 मोबाइल फोन (Vivo), कीमत ₹50,000/-
कुल जब्तशुदा मशरुका की कीमत : ₹5,08,07,800/- (लगभग)
गिरफ्तार आरोपी
1. ईश्वर पिता तोलाराम मालवीय, उम्र 33 वर्ष, निवासी थडौदा
2. दौलत सिंह पिता बापूसिंह आँजना, उम्र 35 वर्ष, निवासी गुराडिया बड़ौद
थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 450/2025, धारा 8/22 NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है एवं बड़े खुलासों की संभावना है।
पुलिस अधीक्षक का बयान
एसपी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि यह जब्ती जिले की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। आगर मालवा पुलिस नशे के कारोबार की जड़ों को समाप्त करने के लिए लगातार सख्त और सतत कार्यवाही कर रही है।
उन्होंने इस सफल ऑपरेशन में शामिल पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की।
सराहनीय भूमिका
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक शशि उपाध्याय, उनि संजय गुनेरा, उनि सचिन धाकड़, सउनि अजय जाट, प्रधान आरक्षक सुनील पटेल, मानवेन्द्र गुर्जर, बाबू बेबरिया, गिरजाशंकर त्रिपाठी, आरक्षक दीपक सोलंकी, सुनील नागर एवं राजेश दांगी की भूमिका सराहनीय रही।
Tags :
आगर
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन