ब्रेकिंग

का आदर्श गाँव, सरपंच सरवन पाटीदार की पहल रंग लाई

समग्र ई-केवाईसी में प्रगति कम होने के कारण प्रत्येक जनपद पंचायत के

एवं महा रुद्राभिषेक का आयोजन,विधायक घनश्याम चंद्रवंशी ने की पूजा अर्चना

बॉटम -10 ग्राम पंचायत सचिव को नोटिस जारी किये गये

10 लाख रुपये मांगने वाले पिता-पुत्र गिरफ्तार, भेजे गए जेल।

Ad

सीईओ जिपं श्रीमती कुशरे : द्वारा जनसुनवाई, 122 आवेदन प्राप्त

Mohammad Javed

Tue, Jul 1, 2025

सीईओ जिपं श्रीमती कुशरे द्वारा जनसुनवाई, 122 आवेदन प्राप्त

आगर-मालवा, 01 जुलाई/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती नंदा भलावे कुशरे द्वारा मंगलवार को जिला मुख्यालय पर जनसुनवाई की गई। इस दौरान 122 आवेदकों द्वारा अपनी समस्याओं के निराकरण हेतु आवेदन प्रस्तुत किये गये।

इस अवसर पर एसडीएम आगर श्री मिलिन्द ढ़ोके, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती किरण बरबडे द्वारा भी आवेदकों से आवेदन प्राप्त किये गये।

जनसुनवाई में ग्राम आम्बा बड़ौद निवासी कैलाश चंद्र शर्मा द्वारा पीएम किसान सम्मन निधि योजना का लाभ मिलना बंद होने पर चालू करवाने हेतु आवेदन दिया। आवेदक ने बताया कि 21 अक्टूबर 2024 तक पीएम किसान सम्मान निधि योजना में राशि प्राप्त हो रही थी, इसके बाद से किसी कारणवश राशि मिलना बंद हो गया है। सीईओ जिला पंचायत ने तहसीलदार बड़ौद को आवेदन में जांच कर निराकरण करने के निर्देश दिए।

लसुल्डिया गोपाल निवासी धापूबाई ने बच्ची का दिव्यांग पेंशन का लाभ दिलवाने हेतु आवेदन दिया। आवेदिका ने बताया कि उसकी पुत्री आरती दिव्यांग है। जिसे दिव्यांग पेंशन योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। इसके साथ ही आधार बायोमैट्रिक नहीं होने से राशन कार्ड से नाम हटने से निःशुल्क खाद्यान्न का लाभ भी नहीं मिल पा रहा है। सीईओ जिला पंचायत में लोकसभा केंद्र प्रबंधक एवं सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारी को आवेदन निराकरण करने के निर्देश दिए।

जनसुनवाई में आवेदक विक्रम सिंह निवासी आसंध्या ने जनपद पंचायत बड़ौद की ग्राम पंचायत आसंध्या में वर्ष 2022 से 2025 तक हुए कार्यों की प्रमाणित जानकारी प्रदान करवाने हेतु आवेदन दिया। ग्राम मथुरा खेड़ी निवासी तेजू बाई ने स्वामित्व की कृषि भूमि पर से तार फेंसिंग उखाड़ने एवं कृषि भूमि पर आने-जाने का रास्ता बंद करने पर अनावेदक व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई कर रास्ता दिलवाने, ग्राम पचौरा निवासी वीरेंद्र सिंह नायक द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ प्रदान करवाने, आगर निवासी बालू सिंह पिता राम सिंह ने खाद्यान्न पर्ची बनवाने, नरवल निवासी पार्वती बाई ने स्वामित्व की कृषि भूमि पर अनावेदक व्यक्ति द्वारा कब्जा करने की मंशा से खोदी गई खाई बुरवाने हेतु आवेदन दिया। सीईओ जिला पंचायत ने जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों में मौके पर निराकरण योग्य आवेदनों का अधिकारियों से निराकरण करवाया तथा शेष आवेदन संबंधित विभागों के अधिकारियों को समय-सीमा में निराकरण हेतु सौंपे गए।

झाबुआ एमपी न्यूज़ 24

रिपोर्टर मोहम्मद आलम खान

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें