महाकाल मित्र मंडल ओर बजरंग दल के तत्वाधान मे बनाया : 52 फिट का रावण।
Chandr shekhar
Wed, Oct 1, 2025दशहरे पर बुराई पर अच्छाई की जीत के साथ रामराज्य का प्रारम्भ के साथ महाकाल मित्र मंडल ओर बजरंग दल के तत्वाधान मे बनाया जा रहा 52 फिट का रावण।
झाबुआ से चंद्रशेखर राठौर की रिपोर्ट
पेटलावद झकनावदा मे प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी नो दिन नवरात्र के साथ दसवे दिन दशहरे पर रावण दहन किया जाना है जिसका उदेश्य यह है की अपने अंदर ओर सभी मे विराजित रावण स्वरूपी का दहन किया जाये ओर अपने अंदर की तमाम बुराइयों का अंत किया जाये इस लिए दशहरे का पर्व मनाया जाता है जिसको लेकर यह मान्यता है की रावण कितना हि शक्तिशाली था लेकिन उसके अंदर घमंड होने के कारण उसकी मृत्यु भगवान श्री राम के हथो हुई उसी तरह हर बुराई का अंत अवश्य होता है। उसी को देखते हुए महाकाल मित्र मंडल ओर बजरंग दल के द्वारा झकनावदा नागर मे भी दशहरा पर्व के उपलक्ष्य मे रावण दहन किया जायेगा जिसका कार्य चल रहा है ओर कल इसका दहन किया जायेगा।
किस तरह से इसको बनाने मे आज 3 दिन हो गये है लेकिन अभी भी इसका कार्य चल रहा है ओर कल तक यह पुरा होगा ओर रात्रि के समय इसका दहन किया जायेगा।
महाँकाल मित्र मंडल ओर बजरंग दल झकनावदा के द्वारा सभी को दशहरे की हार्दिक शुभकामनाएं ओर बधाई दी गई।
Tags :
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन