पीपलरावां में एकता और अखंडता की मिसाल बनी "रन फॉर यूनिटी" मैराथन : पीपलरावां में एकता और अखंडता की मिसाल बनी "रन फॉर यूनिटी" मैराथन
Mohammad javed sisgar
Fri, Oct 31, 2025
पीपलरावां में एकता और अखंडता की मिसाल बनी "रन फॉर यूनिटी" मैराथन
झाबुआ एमपी न्यूज़
✍️ रिपोर्टर वकील शाह
पीपलरावां नगर में आज देश की एकता और अखंडता के प्रतीक लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में ऐतिहासिक "रन फॉर यूनिटी" मैराथन दौड़ का भव्य आयोजन किया गया।
यह दौड़ सुबह 9 बजे ललिता पुष्पा देवी मंदिर से प्रारंभ होकर धंधेड़ा रोड तक निकाली गई। देशभक्ति और जोश से भरे माहौल में नगर के सभी वर्गों—पुलिस विभाग के अधिकारी, विद्यालयों के छात्र-, व्यापारी, पत्रकार साथी, तथा वरिष्ठ नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
विशेष रूप से नगर के विभिन्न विद्यालयों के स्कूल छात्र- का उत्साह देखते ही बनता था — बच्चों ने नारे लगाते हुए पूरे जोश और उमंग के साथ दौड़ में भाग लिया, जिससे पूरा नगर एकता और देशभक्ति के रंग में रंग गया।
पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था और अनुशासन की जिम्मेदारी बखूबी निभाई, जिससे आयोजन सुचारू और प्रेरणादायी वातावरण में सम्पन्न हुआ।
दौड़ में भाग लेने वाले बच्चों, पत्रकारों, वरिष्ठ नागरिकों तथा गांव के आम जनों के उत्साह को देखते हुए पुलिस विभाग द्वारा केले और बिस्किट वितरित किए गए, ताकि प्रतिभागियों को ऊर्जा मिल सके। साथ ही पेयजल के लिए टैंकर की व्यवस्था भी की गई थी। आयोजन स्थल पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा गया, सभी प्रतिभागियों ने अपने केले के छिलके और अन्य कचरे को डस्टबिन में डालकर अनुशासन और स्वच्छता की मिसाल पेश की। वातावरण पूरी तरह स्वच्छ, प्रेरणादायी और उत्साहपूर्ण बना रहा।
हर उम्र और हर वर्ग के लोग एकजुट होकर आज सरदार पटेल के सपनों का भारत साकार करते दिखे।
दौड़ के परिणाम इस प्रकार रहे:
🏅 प्रथम स्थान – पीयूष वर्मा (शासकीय माध्यमिक उच्चतर विद्यालय, पीपलरावां)
🥈 द्वितीय स्थान – पुष्पेंद्र राजपूत (सरस्वती शिशु मंदिर)
🥉 तृतीय स्थान – विजेंद्र राठौर (सरस्वती शिशु मंदिर)
तीनों विजेताओं को पुलिस विभाग द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नगर में देशभक्ति और एकता का अद्भुत दृश्य देखने को मिला।
"रन फॉर यूनिटी" के माध्यम से पीपलरावां ने आज एक बार फिर यह संदेश दिया कि "एक भारत – श्रेष्ठ भारत" का सपना हर भारतीय के दिल में जीवित है। 🇮🇳
Tags :
पीपलरवा
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन