ब्रेकिंग

जावरा में दो जगह योग शिविर आयोजित किया गया

कलेक्टर सिंह कलेक्टर की अध्यक्षता में टीएल बैठक सम्पन्न

जिला अध्यक्ष" पद हेतु नामांकन किया है

शिकायतों का कैंप लगाकर किया जा रहा समाधान रतलाम जिले में49सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों का संतुष्टि पूर्वक निराकरण

खुलासे में उल्लेखनीय सफलता 3 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की गई 04 मोटरसाइकिलें तथा घटना में प्रयुक्त वाहन जप्त

Ad

सूरज की तपिश के अहसास को जो अपनी शीतलता प्रदान करे : वह है ब्राह्मण ओर अनंत गहराई को जो धारण करे वह है ब्राह्मण - विधायक डॉ पांडेय

जगदीश राठौर

जावरा :- सहस्त्र औदिच्य ब्राह्मण समाज जावरा द्वारा 13 बटुकों का यज्ञोपवीत संस्कार कर्म श्री बालाजी मंदिर भीमा खेड़ी में शनिवार को आयोजित किया गया संपन्न । कार्यक्रम का प्रारंभ बटुकों के हेमाद्रि स्नान से हुआ। उसके उपरांत यज्ञ, मंडप और श्रेष्ठ आचार्य रविन्द्र उपाध्याय व आचार्य त्रिभुवन पंड्या के निर्देशन में विशेष आहुतियों से संपूर्ण परिसर ही ईश्वरीय हो गया। इसके उपरांत सभी 16 बटुकों की काशी यात्रा चल समारोह के रूप में निकाली गई । जिसमें सभी समाजजन और परिवार जन शामिल हुए। यह कार्यक्रम समाज के संरक्षक व जावरा विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय के सानिध्य में संपन्न हुआ। अतिथि स्वरूप सिद्ध नाथ पंड्या (नागदा), हीरालाल त्रिवेदी (उज्जैन),सुरेश पंड्या (मंदसौर),सुनील पाठक (रिंगनोद), आचार्य कृष्णा (रतलाम), और मनीष भट्ट (ताल) मंचासीन थे। सहस्त्र औदिच्य ब्राह्मण समाज अध्यक्ष गिरिराज उपाध्याय ने अपने उद्बोधन में सभी पधारे मेहमानों की उपस्थित पर गर्व महसूस करते हुए इस महान अवसर को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया। सचिव कुलदीप भट्ट ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। सहस्त्र औदिच्य ब्राह्मण समाज के संरक्षक व जावरा क्षेत्र के विधायक डॉ राजेंद्र पांडेय ने अपने उद्बोधन में कहा कि सूरज की तपिश के एहसास को भी अपनी शीतलता प्रदान करें वह है -ब्राह्मण, अनंत गहराई को जो धारण करें वह है- ब्राह्मण । इस कार्यक्रम की सफलता का श्रेय समाज की कार्यकारिणी को जाता है। इन सभी की दिन रात की कड़ी मेहनत का परिणाम इस कार्यक्रम के प्रत्येक पहलू पर चित्रित है। समाज के वरिष्ठ मार्गदर्शक महेश शर्मा और युगल किशोर भट्ट ने बताया कि करीब 1200 विप्रवर इस कार्यक्रम में शामिल हुए और इस कार्यक्रम को अपनी उपस्थिति से गौरवान्वित किया । कार्यक्रम का संचालन पंडित लोकेश शर्मा ने किया। कार्यक्रम के अंत में सहस्त्र औदिच्य ब्राह्मण समाज के उपाध्यक्ष प. शालीन जोशी ने आभार के दायित्व का निर्वहन किया ।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें