कुरावर अंधाधुन चल रही हरे भरे वृक्षों की कटाई : प्रदेश सरकार प्रतिवर्ष करोड़ों रुपए खर्च करती है

Tarun rathod
Sat, Jun 7, 2025
सईद अंसारी
लोकेशन कुरावर अंधाधुन चल रही हरे भरे वृक्षों की कटाई प्रदेश सरकार प्रतिवर्ष करोड़ों रुपए खर्च करती है राजगढ़ जिले की नरसिंहगढ़ तहसील शासकीय एवं अशासकीय की जमीनों पर खड़े हरे वृक्षों की कटाई और रात्रि के समय लकड़ी माफिया के द्वारा ट्रैक्टर रात्रि के समय आरा मशीनों पर बेच दिया जाता है दलालों के द्वारा प्रशासनिक राजस्व एवं फॉरेस्ट विभाग की आंखों में धूल झोक कर चोरी से रातों-रात सैकड़ो की तादाद में आम जामुन पीपल बामुल मवाडी फलदार वृक्षों की कटाई आए दिन की जा रही है फॉरेस्ट विभाग को सूचना करने के बाद भी फॉरेस्ट विभाग के अधिकारी एव कर्मचारी इस अंधाधुन हरे भरे वृक्षों की कटाई पर बिल्कुल ध्यान नहीं दिया जा रहा है अगर यही रवैया लकड़ी माफिया द्वारा चलता रहेगा तो प्रकृति पर बहुत बड़ा असर पड़ने वाला है
विज्ञापन
विज्ञापन