भारतीय सेना के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी करने वाले : भाजपा सरकार के मंत्रियों की बर्खास्तगी को लेकर विरोध प्रदर्शन कर पुतला दहन कार्यक्रम हुआ।

राकेश दायमा
महिदपुर। देश की बेटी, देश की सेना के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी करने वाले को बर्खास्त करने की मांग को लेकर म. प्र.कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देश पर लोकप्रिय विधायक दिनेश जैन बोस के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन एवं पुतला दहन कार्यक्रम आयोजित हुआ।
"मध्यप्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री विजय शाह, और उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा का पुतला दहन कार्यक्रम ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, महिदपुर, झारड़ा, महिदपुर रोड एवं शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में स्थानीय पुराना बस स्टैंड पर विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा पुतला दहन किया गया। विधायक दिनेश जैन बोस ने अपने उद्बोधन में कहा कि भाजपा सरकार द्वारा सेना का अपमान करने वाले मंत्रियों को बचाया जा रहा है। हाईकोर्ट द्वारा मामले को संज्ञान में लेकर एफ आई आर दर्ज करने के निर्देश के बाद भी प्रदेश सरकार के दबाव में पुलिस सही धाराओं में प्रकरण दर्ज नहीं कर रही है। इतना विरोध होने के बाद भी मंत्रियों की पद से बर्खास्तगी नहीं होना चिंता की बात है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में कांग्रेस सड़कों पर पूरी ताकत के साथ लड़ाई लड़ेगी।
इस दौरान म.प्र.कांग्रेस कमेटी के सदस्य रणछोड़ त्रिवेदी, जिला कांग्रेस प्रवक्ता अरुण बुरड़, जिला उपाध्यक्ष अनिल आंचलिया, ब्लॉक अध्यक्षगण गजराजसिंह पंवार, भारत शर्मा, कमलसिंह चौहान, शहर कांग्रेस अध्यक्ष सगीर बेग, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष हीरालाल आंजना, वरिष्ठ कांग्रेस नेता बाबूलाल थावलिया, युवा कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्रसिंह चौहान, पार्षद प्रतिनिधि रईस कुरेशी, इकबाल नागोरी, दिनेश बघेल, गिरधारीलाल चौहान, गजराजसिंह गज्जू , रमेश परमार, ईश्वरसिंह चौहान, सोनू जाट, शैलेन्द्रसिंह डोडिया, अशोक बुरड़,
राहुल सोलंकी, निर्मलसिंह पंवार, धनसिंह बापू , हिम्मतलाल पारेगी, गजेन्द्र सिंह, ईश्वर आंजना, जितेन्द्र फरेले, महेश धनगर, राधेश्याम गुर्जर, अर्जुन आंजना, कैलाश सेन, साबिर भाई फ्रूट वाले, अर्जुन शर्मा, पीरुसिंह, विशालसिंह, कैलाश वर्मा, हारून छीपा,विवेक जलान्द्रा, प्रहलाद छज्जूखेड़ी, महेश चौरवासा आदि कांग्रेसजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन भारत शर्मा ने किया। आभार गजराजसिंह पंवार ने माना।
विज्ञापन
विज्ञापन