गैप बाबा के आस्ताने मुबारक पर छटी : शरीफ हर्ष उल्लास के साथ मनाई गई

गैप बाबा के आस्ताने मुबारक पर छटी शरीफ हर्ष उल्लास के साथ मनाई गई
डग पुरानी कचहरी स्थित दो बुर्जों के बीच हजरत बाबा गैबशाह सहाब के आस्ताने मुबारक पर ख्वाजा गरीब नवाज की छठी शरीफ बनाई गई, पूर्व उर्स कमेटी सदर मुस्तकिम के नेतृत्व में दरगाह परिसर में प्रातः से साफ-सफाई अभियान चलाकर, गुलाब जल का छिड़काव किया गया, इसके बाद असर नमाज बाद नात शरीफ का दौरा हुआ, गैब शाह बाबा के आस्ताने मुबारक पर चादर शरीफ चढ़ाकर देश में अमन चैन भाईचारे की दुआ मांगी गई, इस अवसर पर उर्स कमेटी सदर मुस्तकीम खान , पुर्व सदर मेहबूब खान, चारों मस्जिद के पेश इमाम हाफिज हसन रजा, हाफिज रईस , हाफिज मुबारिक अली, हाफ़िज़ नफीस सहित कई उपस्थित रहे अंत में तबर्रुक तकसीम किया गया
झालावाड़ चीफ ब्यूरो
झाबुआ एमपी न्यूज़ 24
डग से संवाददाता मोहम्मद इस्लाम
विज्ञापन
विज्ञापन