चौमहला ग्राम पंचायत : में अव्यवस्था को लेकर वार्ड पंचों मे आक्रोश,विकास अधिकारी को दिया ज्ञापन,

चौमहला ग्राम पंचायत में अव्यवस्था को लेकर वार्ड पंचों मे आक्रोश,विकास अधिकारी को दिया ज्ञापन,
झालावाड़ चीफ ब्यूरो
झाबुआ एमपी न्यूज़ 24
डग से संवाददाता मोहम्मद इस्लाम
डग , ग्राम पंचायत कोल्वी उर्फ मंडी राजेंद्रपुर ( चौमहला) के वार्ड पंच साफ सफाई , रोड लाइट व अन्य कार्य समय पर नही होने की शिकायत सरपंच व सचिव से करने के बाद भी संतोष प्रद जवाब नही देते, चौमहला वासियों की खरी खोटी वार्ड पंचों को सुनना पड़ता, सभी पंच डग पहुंचकर विकास अधिकारी कंचन बोहरा से मिल कर अव्यवस्था की शिकायत की, विकास अधिकारी ने कार्यालय में बैठा कर शिकायत सुनी, एवं जल्द ही समस्या का समाधान कर जांच करने का आश्वासन दिया वार्ड पंच पंकज ,वैशाली मकवाना, भारत बाई सभी वार्ड पंच जो 12 से 14 थे,एक ज्ञापन दिया, शिकायत का तीन दिनों में समाधान का आश्वासन दिया, पंचों ने कहा समाधान नहीं हुआ तो हमें मजबूर हो कर अविश्वास प्रस्ताव लाना पड़ेगा ,आपको बता दे की चौमहला जो बसावट, साफ सफाई, रोड लाइट, विकास में अग्रणी रहने वाली पंचायत जो पंचायत समिति की 40 ग्राम पंचायत में एक मिशाल थी, आज स्थिति विपरित बनी हुई है ,हम चाहते हैं ,ग्राम पंचायत का नाम फिर से प्रथम ग्राम पंचायत में आए।
विज्ञापन
विज्ञापन