Saturday 15th of November 2025

ब्रेकिंग

भजन संध्या का आयोजन

सरस्वती शिशु मंदिर मेघनगर में जागरूक कार्यक्रम संपन्न

मेहंदी , निबंध , भाषण व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के साथ खेल गतिविधियों का भी हुआ आयोजन

भाजपा के युवा नेता सोनू रामपाल ने डी आर एम से की ट्रेन स्टॉपेज की माँग

एमपी के 24 जिलों की 47 विधानसभा सीटों पर भाजपा का फोकस

सुचना

झाबुआ एमपी न्यूज24 एडिटर इन चीफ़ मोहम्मद जावेद शीशगर 9981165231 उप सांपादक राजा पठान 9977285255 विज्ञापन और खबरे लगवाने के लिए हमसे संपर्क करे धन्यवाद

भगवानपुर की गली में वर्दी ने लिखी इंसानियत की नयी दास्तां” : जब चौकी इंचार्ज बनीं सपनों की पहरेदार –

जब चौकी इंचार्ज बनीं सपनों की पहरेदार – भगवानपुर की गली में वर्दी ने लिखी इंसानियत की नयी दास्तां”

कौशाम्बी। पुलिस की वर्दी अक्सर डर और सख़्ती का प्रतीक मानी जाती है, लेकिन भगवानपुर चौकी इंचार्ज पूनम कबीर ने शनिवार की रात उस परिभाषा को बदलकर रख दिया। गश्त पर निकलीं तो सोचा होगा अपराधियों पर नज़र रखनी है, मगर उनकी नज़र उस कोने में ठहर गई, जहां दो मासूम बच्चे गरीब हालातों में टिमटिमाती रोशनी के सहारे किताबों से जूझ रहे थे। यह दृश्य साधारण नहीं था, यह गरीबी और सपनों की लड़ाई का सबसे मार्मिक चित्र था। पिता कमलाकर गुप्ता ठेले पर लाई-चना बेचते हैं, मां सुनीता देवी गृहणी होते हुए भी पति का हाथ बंटाती हैं। मगर इन हालातों में भी शिवा (कक्षा 7) और नीरज (कक्षा 4) अपने छोटे-से दायरे में बड़े सपनों को जी रहे थे।

चौकी इंचार्ज पूनम कबीर का दिल पिघल गया। उन्होंने बच्चों से पढ़ाई के बारे में बातें कीं, उनके हौसले को सराहा और तुरंत पढ़ाई की पूरी किट भेंट कर दी। इतना ही नहीं, बच्चों को प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा— “सपनों की उड़ान हालात नहीं रोक सकते, बस हिम्मत चाहिए।”

गांव वाले उस पल सन्न रह गए। उन्होंने पुलिस को अब तक अपराध रोकने वाली ताकत के रूप में देखा था, लेकिन पहली बार वर्दी के पीछे ममता और इंसानियत का चेहरा देखा। पूनम कबीर की यह पहल बच्चों के लिए तो सहारा बनी ही, साथ ही पूरे समाज को यह संदेश दे गई कि— “पुलिस की असली पहचान केवल हथकड़ी और सायरन नहीं, बल्कि कमजोरों की ढाल और सपनों की रक्षक भी है।” आज भगवानपुर के लोग गर्व से कहते हैं कि उनके गांव में चौकी इंचार्ज नहीं, बल्कि बच्चों के सपनों की पहरेदार तैनात हैं।

Tags :

कौशाम्बी

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें

विज्ञापन