
मंदसौर में अवैध रूप से रहने वालों लोगों की पहचान की जाए- : पूर्व विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने एसपी को पत्र लिखकर की मांग
Tue, Apr 29, 2025
मंदसौर में अवैध रूप से रहने वालों लोगों की पहचान की जाए- पूर्व विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने एसपी को पत्र लिखकर की मांग
झाबुआ एमपी न्यूज़ संभाग ब्यूरो चीफ जगदीश राठौर 9425490641
पहलगाम में हुई आतंकी घटना के बाद देश भर में अवैध रूप से निवास कर रहे लोगों की पहचान कर उन्हें वापस भेजा जा रहा है । इंदौर, उज्जैन, आगर व रतलाम जिलें जैसे अनेक मालवा क्षेत्र के शहरों में कैंप लगाकर अवैध रूप से निवास कर रहे वे लोग जो लंबे समय से निवास कर रहे हैं उनकी पहचान की जा रही है । कैंप लगाए जा रहे हैं इसलिए मंदसौर में भी अवैध रूप से रहने वालों लोगों की पहचान की जाए यह बात मंदसौर के पूर्व विधायक व मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता यशपाल सिंह सिसोदिया ने पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद को पत्र में मांग करते हुए कहा कि मंदसौर जिला मादक पदार्थ की तस्करी से जुड़े लोगों के रूप में चर्चाओं में बना रहता है । संवेदनशील मंदसौर जिले के शहरों, कस्बो एवं गांव में अवांछनीय तत्वों की घर पकड़ एवं तलाशी की जाना समय की पुकार है। श्री सिसोदिया ने कहा कि ऐसे लोगों के आधार कार्ड ऐप के माध्यम से ऑनलाइन डाउनलोड करा कर प्रमाणीकरण किया जाए इनके परिवारों के सदस्यों की भी जांच की जावे । यह उल्लेखनीय है कि मंदसौर जिले में कई संवेदनशील गांव की नई आबादी में ऐसे लोग निवास कर रहे हैं जिनके प्रमाणीकरण की नितांत आवश्यकता है । मंदसौर जिले में कई घटनाएं पूर्व में ऐसी घटित हो चुकी है इसमें अपराधिक किस्म के अवांछनीय लोगों की पहचान हुई थी इसलिए अन्य शहरो में जिस प्रकार के ऐसे अवांछित अपराधिक किस्म के लोगों की पहचान की जा रही है तथा ऐसे लोगों का सत्यापन किया जा रहा है ऐसे संदिग्ध परिस्थितियों वालों को पहचानना और उनका प्रमाणीकरण किया जाना देश हित में जरूरी है ।