
खेलों बढो अभियान”- “खेलों से जुड़ेंगे आगे बढ़ेंगे : झाबुआ 11 अप्रैल, 2025। युवाओं को खेलों से जोड़ने एवं सही दिशा दिखाने के उद्देश्य से म.प्र. शासन खेल और युवा कल्याण विभाग
Fri, Apr 11, 2025
खेलों बढो अभियान”- “खेलों से जुड़ेंगे आगे बढ़ेंगे
झाबुआ 11 अप्रैल, 2025। युवाओं को खेलों से जोड़ने एवं सही दिशा दिखाने के उद्देश्य से म.प्र. शासन खेल और युवा कल्याण विभाग के द्वारा “खेलों बढो अभियान’’ प्रारंभ किया जा रहा हैं। जिसकी थीम “खेलों से जुड़ेंगे आगे बढ़ेंगे” है। खिलाड़ियों को उत्कृष्ट खिलाड़ी बनाना व नई पीढ़ी को खिलाड़ी बनाना के संकल्प की सिद्धि के लिए “खेलों बढो अभियान’’ योजनान्तर्गत प्रदेश के सभी युवाओं के अंदर खेल के प्रति उनकी रूचि को तलाश कर उसे तराशा जाएगा ताकि वे सिर्फ खिलाड़ी नहीं बल्कि एक उत्कृष्ट खिलाड़ी के रूप में उभरें।’’ स्कूली समय ही किसी भी युवा को एक सही दिशा में ले जाने और सही सांचे में ढालने का सबसे सही समय होता हैं।
झाबुआ जिले में कलेक्टर नेहा मीना एवं पुलिस अधीक्षक श्री पद्म विलोचन शुक्ल के मार्गदर्शन में खेलों बढ़ो अभियान का क्रियान्वयन किया जा रहा हैं। इसी तारतम्य में 11 अप्रैल 2025 को विभागीय खेल अधोसंरचना बहुउद्देशीय खेल परिसर झाबुआ का भ्रमण न्यू कैथोलिक मिशन स्कूल झाबुआ के विद्यार्थियों ने किया। खेल परिसर में उपस्थित प्रशिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को खेलों से जुड़ने हेतु प्रोत्साहित कर जिले में संचालित होने वाले खेलों के विषय में जानकारी दी एवं उन्हें अपने जीवन में पढाई के साथ-साथ किसी भी 01 खेल को नियमित खेलने के लाभ बतायें।
विद्यार्थियों ने खेल परिसर में संचालित आत्मरक्षा प्रशिक्षण केन्द्र, बैडमिन्टन हॉल, टेबल-टेनिस एवं तीरंदाजी प्रशिक्षण केन्द्र का भ्रमण किया। विद्यार्थी खेलों से जुड़ने हेतु अति उत्साहित रहें। इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी श्री विजय कुमार सलाम, विद्यालय के प्राचार्य फादर सोनू वसुनिया, श्री अवलोक शर्मा, श्री जयन्तीलाल परमार, शिफाली मसीह, रजनी पाल, श्री सुधीर मण्डोडिया, श्री सूर्य प्रताप सिंह, श्री इमरान खान, प्राची पंड्या, साजिदा खान आदि का सराहनीय सहयोग रहा।

पूर्व भाजपा जिला महामंत्री भेरूलाल पाटीदार ने 45 लोगों के पैसे नहीं लौ : हनुमान जयंती की शुभकामना वाले पोस्टर पर बरसाई लाठियां
Thu, Apr 10, 2025
पूर्व भाजपा जिला महामंत्री भेरूलाल पाटीदार ने 45 लोगों के पैसे नहीं लौटाए तो हुआ प्रदर्शन, हनुमान जयंती की शुभकामना वाले पोस्टर पर बरसाई लाठियां
जावरा ( झाबुआ एमपी न्यूज़ जगदीश राठौर) जावरा में आज आक्रोशित लोगों जिनमें महिलाएं भी थी ने उन्नत किसान नेता भेरूलाल पाटीदार के निवास पर जोरदार प्रदर्शन किया । प्रदर्शनकारियों का कहना है कि भेरूलाल पाटीदार ने हुंडी दलाल महेंद्र चंडालिया के माध्यम से करीब 45 लोगों से लाखों रुपया उधार लिया और अब लौटाने से इनकार कर रहा है । प्रदर्शनकारियों ने जब भेरूलाल पाटीदार घर के बाहर नहीं निकले तो उनके फोटो वाला फ्लेक्स जिसमें हनुमान जयंती की शुभकामनाएं का संदेश था उस फ्लेक्स को लाठियां से पीटा । प्रदर्शन कारियों का कहना है कि पुलिस में भी आवेदन दिया लेकिन अपने राजनीतिक वजूद के चलते कोई सुनवाई नहीं हो रही है । प्रदर्शनकारी महिलाएं हाथों में तख्तियां लिए प्रदर्शन में शामिल हुई। उल्लेखनीय है कि पाटीदार भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री रह चुके हैं ।