लाड़ली बहनों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं और प्रदेशवासियों को दी : शुभकामनाएं विश्वास और संरक्षण का अद्भुत बंधन : सुश्री भूरिया*
Sat, Aug 9, 2025
*रक्षाबंधन भाई–बहन के प्रेम, विश्वास और संरक्षण का अद्भुत बंधन : सुश्री भूरिया*
लाड़ली बहनों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं और प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं,
झाबुआ भोपाल, 8 अगस्त 2025 । महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने रक्षाबंधन पर्व पर सभी लाड़ली बहनों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं और समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन भाई–बहन के पवित्र प्रेम, विश्वास और संरक्षण का अद्भुत प्रतीक है, जो रिश्तों में अटूट विश्वास और स्नेह का संचार करता है।
सुश्री भूरिया ने कहा कि रक्षाबंधन का यह अवसर महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा के संकल्प को पुनः दृढ़ करने का समय है। हमें महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक बनाने और बच्चों के स्वस्थ व सशक्त भविष्य के निर्माण के लिए निरंतर प्रयास करना चाहिए।
मंत्री सुश्री भूरिया ने प्रदेशवासियों का आहवान किया कि इस दिन हम सभी अपनी बहनों, माताओं और बेटियों की सुरक्षा, सम्मान और खुशहाली के लिए हर संभव प्रयास करने का प्रण लें। उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन न केवल भाई–बहन के रिश्ते को मजबूत बनाता है, बल्कि हमें एक सुरक्षित, सशक्त और संस्कारित समाज के निर्माण के लिए एकजुट होने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि प्रेम और सौहार्द के इस पर्व पर हम सभी मिलकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में महिला सशक्तिकरण और विकसित मध्यप्रदेश के लक्ष्य को साकार करने में अपना योगदान दें।
कल विश्व आदिवासी दिवस का परिवर्तित रूट चार्ट इस तरह से बनाया गया है। : अपने वाहनों को रूट के मुताबिक वाहन को सुरक्षित रखे।
Fri, Aug 8, 2025
कल दिनांक 09.08.2025 विश्व आदिवासी दिवस का परिवर्तित रूट चार्ट इस तरह से बनाया गया है।
सभी से अनुरोध किया गया है की रूट चार्ट के अनुसार अपने वाहनों को सुरक्षित रखे।
झाबुआ से जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर की रिपोर्ट।
झाबुआ में आने वाले समस्त मार्ग जिसमें पारा फाटा पारा रोड, कयडावद हनुमान मंदिर बायपास मेघनगर रोड, त्रिपुरा नर्सिंग कॉलेज तिराहा राणापुर रोड से प्रात: 10.00 बजे से शाम 05.00 बजे तक भारी वाहन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेंगे।
कस्बा झाबुआ के मुख्य मार्गो जेल तिराहा, छतरी चौक, ईमली तिराहा, खोडियार माता मंदिर, मनोकामना तिराहा से शहर में चार पहिया, ऑटो एवं लोडिंग वाहन प्रात: 10.00 बजे से शाम 06.00 बजे तक प्रतिबंधित रहेंगे।
अतिआवश्यक सेवा से संबंधित वाहनों को छोडकर सभी चार पहिया वाहनों को छूट नहीं रहेगी।
दिनांक 09.08.2025 के प्रात: 10.00 बजे से शाम 06.00 बजे तक बस स्टेण्ड जेल चौराहा पर रहेगा तथा समस्त इन्दौर, धार से आने व जाने वाली बसो का मार्ग रंगपुरा होकर रहेगा।
जुलुस में शामिल होने वाले वाहनों की पार्किंग –
मेघनगर नाका पर स्व.श्री दिलीपसिंह भूरियाजी की प्रतिमा स्थल,
टंटया मामा चौराहा पर रेत मंडी के पास खाली स्थान पर
त्रिपुरा नर्सिंग कॉलेज पर कॉलेज के पास खाली स्थान पर