
जैन संतो को रात्रि विश्राम करवाने वाले हुसैन परिवार का : शाजापुर जैन दिगंबर समाज ने घर जाकर किया आभार प्रदर्शन
Tue, Apr 22, 2025
लोकेशन मक्सी शाजापुर
जैन संतो को रात्रि विश्राम करवाने वाले हुसैन परिवार का शाजापुर जैन दिगंबर समाज ने घर जाकर किया आभार प्रदर्शन
परिवार जनो का स्वागत कर दिया धन्यवाद
भास्कर संवाददाता मक्सी~17 अप्रैल को शाजापुर समेत आसपास के क्षेत्र में आई आंधी और बारिश में फंसे जैन संतो को अपने घर मैं रात्रि विश्राम करवाने वाले ग्राम टिटोडी के हुसैन परिवार का शाजापुर जैन दिगंबर जैन समाज द्वारा हुसैन परिवार के घर जाकर परिवार के सभी सदस्यों का स्वागत कर आभार जताया। इस दौरान समाज के पदाधिकारियों द्वारा हुसैन परिवार के सदस्यों को माला पहना कर उनके इस उत्कृष्ट कार्य के लिए साधुवाद दिया। समाजजनों ने हुसैन परिवार के आबिद पटेल, लियाकत पटेल, अध्यापक
दिलशाद हुसैन, एनसीसी अधिकारी तालिब हुसैन,ताहिर हुसैन,जाकिर हुसैन,अख़लाक़ हुसैन,डॉ नोशाद खान,मोइन खान,वसीम हुसैन,अरशद खान, एडवोकेट नदीम हुसैन आदि का स्वागत किया। इस दौरान शाजापुर से पधारे दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष शांतिलालजी जैन ,उपाध्यक्ष बाबुलालजी जैन, सचिव बसंत कुमार जैन, वरिष्ठ सदस्य डॉ एन सी जैन ,सदस्य त्रिशलनन्दन जैन सहसचिव दीपक जैन सदस्य आशीष जैन आदि मौजूद रहे।
झाबुआ एमपी न्यूज़ 24 के लिए मध्य प्रदेश ब्यूरो चीफ हफीज शाह की रिपोर्ट