
राजा रघुवंशी हत्याकाण्ड,,, : पुलिस ने कातिल के घर से कपड़े बरामद किए
Tue, Jun 10, 2025
सोनम ने बैंक से 9 लाख निकाले
हत्यारों को सुपारी के 4 लाख दिए
आरोपियों से नकदी भी बरामद
हाफिज शाह
इंदौर
। चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। क्राइम ब्रांच के एसीपी पूनमचंद यादव ने बताया कि इस सनसनीखेज वारदात में शामिल सभी आरोपी अक्सर स्कीम नंबर 155 के खाली मैदान में मिलकर हत्या की साजिश रचते थे। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने वारदात के बाद खुद को बचाने के लिए नए मोबाइल और नए सिम कार्ड का इस्तेमाल किया, ताकि उनकी लोकेशन और बातचीत ट्रेस न हो सके। इसी कड़ी में पुलिस ने इंदौर के नंदबाग स्थित आरोपी विशाल के घर पर छापेमारी की। यहां से पुलिस को हत्या के वक्त पहने गए कपड़े मिले, जिन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। सूत्रों के मुताबिक विशाल के घर से अन्य संदिग्ध वस्तुएं भी बरामद की गई हैं, जिनकी जांच की जा रही है।बताया जा रहा है कि राजा रघुवंशी पर पहला वार विशाल ने किया था।
मामले की पड़ताल में यह भी स्पष्ट हुआ कि राजा रघुवंशी की हत्या उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर करवाई थी। सोनम ने हनीमून के बहाने मेघालय का टूर प्लान किया और लौटने का टिकट न लेकर पहले से ही हत्या की योजना बना ली थी। सोनम और राज ने तीन कॉन्ट्रैक्ट किलर्स को सुपारी दी, जिनमें विशाल भी शामिल था। हत्या के बाद सभी आरोपी अलग-अलग रास्तों से फरार हो गए थे। पुलिस ने सोनम, राज और तीनों सुपारी किलर्स को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में सामने आया कि सोनम ने बैंक से 9 लाख रुपये निकाले थे, जिसमें से 4 लाख रुपये हत्या की सुपारी के तौर पर दिए गए। पुलिस ने आरोपियों से नकदी भी बरामद की है।
तकनीकी जांच में सोनम और राज की लोकेशन, चैटिंग और सीसीटीवी फुटेज से भी कई अहम सुराग मिले हैं। अब पुलिस ने बरामद कपड़ों सहित अन्य सबूतों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद ट्रांजिट रिमांड पर मेघालय भेजा गया है, जहां हत्या के हर पहलू की दोबारा जांच की जाएगी। इस हत्याकांड के खुलासे के बाद राजा रघुवंशी के परिवार और समाज में भारी आक्रोश है। पुलिस की कड़ी जांच और साक्ष्यों की कड़ी से कड़ी जोड़ने की कोशिशों के चलते मामले में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं।