महात्मा गांधी विद्यालय नूतन डग : का डीईओ झालावाड़ टीम द्वारा अवलोकन
Mon, Jul 14, 2025
महात्मा गांधी विद्यालय नूतन डग का डीईओ झालावाड़ टीम द्वारा अवलोकन
डग:- आज महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय नूतन डग का जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) हेमराज जी पारेता झालावाड़ की टीम द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण के दौरान टीम ने विद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था, विद्यार्थियों की उपस्थिति, कक्षा-कक्षों की स्थिति, स्मार्ट क्लास, प्रयोगशाला, पुस्तकालय एवं स्वच्छता आदि का गहन अवलोकन किया।टीम ने विद्यालय की गतिविधियों की सराहना की तथा शिक्षकों द्वारा किए जा रहे नवाचारों और विद्यार्थियों की शैक्षणिक उपलब्धियों की भी प्रशंसा की। निरीक्षण के दौरान विद्यार्थियों से भी संवाद किया गया और उनकी शैक्षणिक समझ का मूल्यांकन किया गया।विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमति किरण व्यास ने डीईओ टीम को विद्यालय की उपलब्धियों तथा आगे की कार्ययोजना की जानकारी दी। निरीक्षण के अंत में टीम ने आवश्यक सुझाव भी दिए जिससे विद्यालय की गुणवत्ता में और सुधार लाया जा सके।डीईओ झालावाड़ टीम का यह अवलोकन न केवल विद्यालय की गुणवत्ता का मूल्यांकन था, बल्कि यह प्रेरणा का स्रोत भी बना, जिससे विद्यालय परिवार को भविष्य में और बेहतर कार्य करने की दिशा मिली।
झालावाड़ चीफ ब्यूरो
झाबुआ एमपी न्यूज़ 24
डग से संवाददाता मोहम्मद इस्लाम
गैप बाबा के आस्ताने मुबारक पर छटी : शरीफ हर्ष उल्लास के साथ मनाई गई
Wed, Jun 4, 2025
गैप बाबा के आस्ताने मुबारक पर छटी शरीफ हर्ष उल्लास के साथ मनाई गई
डग पुरानी कचहरी स्थित दो बुर्जों के बीच हजरत बाबा गैबशाह सहाब के आस्ताने मुबारक पर ख्वाजा गरीब नवाज की छठी शरीफ बनाई गई, पूर्व उर्स कमेटी सदर मुस्तकिम के नेतृत्व में दरगाह परिसर में प्रातः से साफ-सफाई अभियान चलाकर, गुलाब जल का छिड़काव किया गया, इसके बाद असर नमाज बाद नात शरीफ का दौरा हुआ, गैब शाह बाबा के आस्ताने मुबारक पर चादर शरीफ चढ़ाकर देश में अमन चैन भाईचारे की दुआ मांगी गई, इस अवसर पर उर्स कमेटी सदर मुस्तकीम खान , पुर्व सदर मेहबूब खान, चारों मस्जिद के पेश इमाम हाफिज हसन रजा, हाफिज रईस , हाफिज मुबारिक अली, हाफ़िज़ नफीस सहित कई उपस्थित रहे अंत में तबर्रुक तकसीम किया गया
झालावाड़ चीफ ब्यूरो
झाबुआ एमपी न्यूज़ 24
डग से संवाददाता मोहम्मद इस्लाम
बिजली विभाग की, दरिया दिली , : 3 घंटे मे 9 बार ट़िपिंग,आम जन मे कोतुहल
Wed, Jun 4, 2025
बिजली विभाग की, दरिया दिली ,
3 घंटे मे 9 बार ट़िपिंग,आम जन मे कोतुहल
डग विगत तीन दिनों में विधुत विभाग द्वारा विधुत कटौती मे किर्तिमान सथापित किया ,जब की बरसात के मौसम से पूर्व विभाग द्वारा मेंटेनेंस किया जाता है ,बार-बार लाइट फुल होने के पीछे फाल्ट होना या अन्य तकनीकी खराबी होती है ,यह आम जनता में चर्चित है कि हकिकत क्या है , विशेष सुत्रो द्वारा जानकारी मिली कि शनिवार को प्रातः 9:00 बजे से 12:00 बजे तक 9 बार, रविवार को 9 से 11:00 बजे तक 9 बार ट्रिपिंग हुई, सोमवार , मंगलवार को भी कई इतनी बात ट्रिपिंग हुई, जिससे लोगों में कुलर, पंखे ,व इलेक्ट्रिक सामान जलने का खतरा बना रहता है ,इससे जलदाय विभाग की व्यवस्था भी चरमरा जाती है,
132 ग्रिड से जलदाय विभाग द्वारा अलग से पांच पोल लगाकर विद्युत लाइन बिछा कर सप्लाई दे रखी है, किंतु यह व्यवस्था भी तब चरमरा जाती है जब विद्युत सप्लाई ट़ेपिंग मरती है ,क्योंकि विभाग द्वारा अलग से ब्रेकर नहीं दे रखा है जिससे व्यवस्था चरमरा जाती है, अगर जीएसएस से सुचारू रूप से व्यवस्था बनाए रखने हेतु एक अलग से ब्रेकर देना होगा तभी व्यवस्था को सुचारू बनाया जा सकता है
राज्य सरकार द्वारा भी विद्युत विभाग को जलदाय विभाग को विद्युत सप्लाई बराबर देने के निर्देश दे रखे हैं
सहायक अभियंता संदीप जैन ने बताया कि मेंटेनेंस का कार्य चल रहा है ,आंधी तूफान अधिक होने से कहीं पर पोल तो कहीं तार गिर रहे हैं, जिसकी वजह से ट़िपिंग मार रही है, हमारे द्वारा व्यवस्था सुचारु करने के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं, मंगलवार को भवानी मंडी से भी टीम बुलाई है जो सुचारु व्यवस्था बनाने में सहयोग करेगी ,एक-दो दिन में व्यवस्था सुचारु हो जाएगी ।
झालावाड़ चीफ ब्यूरो
झाबुआ एमपी न्यूज़ 24
डग से संवाददाता मोहम्मद इस्लाम