
सईद अंसारी पत्रकार जिला राजगढ़ तहसील पचोर : विधानसभा नरसिंहगढ़ लोकेशन ग्राम कोटरी कला आए दिन रात्रि के समय
Tue, Jun 3, 2025
सईद अंसारी पत्रकार जिला राजगढ़ तहसील पचोर विधानसभा नरसिंहगढ़ लोकेशन ग्राम कोटरी कला आए दिन रात्रि के समय
अवैध उत्खनन माफिया सक्रिय है प्रशासन की खुली चुनौती बना हुआ है रात होते ही कई जगह नदी सरकारी तालाब जेसीबी पोकलेन से खुदाई की जा रही है कोठरी बोरखेड़ा और आसपास के अन्य गांव में बेखोफ अवैध उत्खनन हो रहा है जेसीबी पोकलैंड मालिक द्वारा ग्राम पंचायत के काम बात कर रात में खुदाई की जा रही है क्या ग्राम पंचायत की आड़ में अवैध उत्खनन हो रहा है क्या अधिकारी पटवारी की साठ गाट से चल रह है अवैध उत्खनन क्या जिला कलेक्टर के आदेशों की धज्जियां ऐसे ही माफिया उड़ाते रहेंगे क्या अधिकारी इन माफिया के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई कर पाएंगे