
भीषण गर्मी में पक्षियों का : जीवन बचाने के लिए सकोरा में रखा दाना-पानी
Wed, May 14, 2025
राकेश दायमा
मो 9669938547
💢भीषण गर्मी में पक्षियों का जीवन बचाने के लिए सकोरा में रखा दाना-पानी ।
महिदपुर रोड में जहां गर्मी की चिलचिलाती धूप व गर्मी से जहां लोग परेशान है वही , दूसरी तरफ पशु- पक्षियों का भी बुरा हाल है , ऐसे में भाजपा के मंडल अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं ने एक अभियान आमजन के बीच शुरू किया है इसके तहत पक्षियों के लिए सकोरे बाटकर मकान की छतों पर रखें गए है।
भाजपा महिदपुर रोड़ के मंडलअध्यक्ष संदीप व्यास ने बताया है कि यह अभियान पूरे नगर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चलाया गया है , सभी ने अपने घरों की छतो व आसपास तथा पेडों पर मटके, सकोरे वर्तन आदि में पानी भर कर और किसी अन्य पात्र में दाना रखकर पक्षियों के लियें भी रखें ।
ऐेसे में जब इंसान पानी के लिये परेशान हो जाता है वही इन पशु-पक्षियों के लिये भी हमें ध्यान रखना चाहिए । पशुओं के लिए कार्यकर्ता निरंतर सेवा का कार्य कर रहे है। ऐसे में भाजपा महिदपुर रोड के मंडल अध्यक्ष संदीप व्यास ने भी आमजन से इसमें सहभागिता करने की अपील की है।