ब्रेकिंग

का आदर्श गाँव, सरपंच सरवन पाटीदार की पहल रंग लाई

समग्र ई-केवाईसी में प्रगति कम होने के कारण प्रत्येक जनपद पंचायत के

एवं महा रुद्राभिषेक का आयोजन,विधायक घनश्याम चंद्रवंशी ने की पूजा अर्चना

बॉटम -10 ग्राम पंचायत सचिव को नोटिस जारी किये गये

10 लाख रुपये मांगने वाले पिता-पुत्र गिरफ्तार, भेजे गए जेल।

Ad

65 करोड़ की रंगदारी मांगने वाली एंकर और पत्रकार धाराएं : शाजिया के घर से साढ़े 34 लाख बरामद

हाफिज शाह

नई दिल्ली। ब्लैक एंड वाइट वाले सरकारी VVIP तिहाड़ी पत्रकार के बाद अब 65 करोड़ के 'महाब्लैकमेल' के एक नये रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। भारत 24 न्यूज चैनल की पूर्व एंकर शाजिया निसार और उसके सहयोगी अमर उजाला डिजिटल के पूर्व एंकर आदर्श झा पर 65 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने और ब्लैकमेलिंग सिंडिकेट चलाने के आरोप में नोएडा पुलिस ने मंगलवार को इन्हे गिरफ्तार कर लिया।

शाजिया और आदर्श ने कथित तौर पर भारत 24 चैनल के वरिष्ठ अधिकारियों को झूठे यौन शोषण के आरोपों में फंसाने की धमकी दी और उगाही की कोशिश की। उगाही भी पांच दस लाख की नहीं, पूरे 65 करोड़ रूपये की। शाजिया ने शुरुआत में 5 करोड़ रुपये की मांग की, जो बाद में बढ़ते बढ़ते 65 करोड़ तक पहुंच गई। इस धमकी की ऑडियो रिकॉर्डिंग भी मौजूद हैं, जो पुलिस जांच में सबूत के तौर पर सामने आईं।

रैकेट का मोडस ऑपरेण्डी यह था कि शाजिया और आदर्श ने चैनल मालिक और प्रबंधन को उनकी इज्जत मिट्टी में मिला देने कि धमकियां दी। शाजिया फोन करती, धमकियां देतीं, जिनमें झूठे आरोप लगाकर बदनाम करने की बात शामिल थी। दोनों ने मिलकर संगठित तरीके से इस उगाही की योजना बनाई। शाजिया के घर पुलिस ने छापा मारा तो साढ़े 34 लाख रुपये नकद और आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए, जो इस रैकेट के संचालन का पुख्ता सबूत माने जा रहे हैं। संभावित नेटवर्क के बारे में पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या इस ब्लैकमेलिंग सिंडिकेट में अन्य पत्रकार या सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी शामिल थे।

भारत 24 चैनल प्रबंधन ने शाजिया और आदर्श के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी। इसके बाद नोएडा सेक्टर-58 थाना पुलिस ने 10 जून 2025 को सुबह दोनों को गिरफ्तार किया। दोनों को गौतम बुद्ध नगर की सिविल जज जुही आनंद की अदालत में पेश किया गया, जहां उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

भारत 24 के एमडी, ग्रुप एडिटर, कंसल्टिंग एडिटर अनिता हाडा, और HR हेड अनु श्रीधर ने शाजिया, उनकी मां नसीम बानो, और आदर्श झा के खिलाफ धमकियों, अभद्रता, और ब्लैकमेलिंग के आरोपों में तीन FIR दर्ज कराईं हैं। रैकेट की मुख्य आरोपी, भारत 24 और रिपब्लिक भारत में की पूर्व एंकर थीं। आदर्श झा अमर उजाला डिजिटल का पत्रकार, जो शाजिया के साथ मिलकर इस रैकेट को चला रहा था। शाजिया की मां नसीम बानो जिनके खिलाफ भी FIR में ब्लैकमेलिंग और धमकियों के आरोप हैं।

पुलिस को शक है कि इस सिंडिकेट में अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं, जिनकी जांच चल रही है! यह मामला मीडिया की साख पर सवाल उठाने वाला है, और पुलिस इस रैकेट के पूरे नेटवर्क को उजागर करने के लिए गहन जांच कर रही है। कुछ लोगों ने पत्रकारिता के पवित्र पेशे को डाकेजनी का साधन बना रखा है! यह शर्मनाक है!

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें