Saturday 15th of November 2025

ब्रेकिंग

भजन संध्या का आयोजन

सरस्वती शिशु मंदिर मेघनगर में जागरूक कार्यक्रम संपन्न

मेहंदी , निबंध , भाषण व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के साथ खेल गतिविधियों का भी हुआ आयोजन

भाजपा के युवा नेता सोनू रामपाल ने डी आर एम से की ट्रेन स्टॉपेज की माँग

एमपी के 24 जिलों की 47 विधानसभा सीटों पर भाजपा का फोकस

सुचना

झाबुआ एमपी न्यूज24 एडिटर इन चीफ़ मोहम्मद जावेद शीशगर 9981165231 उप सांपादक राजा पठान 9977285255 विज्ञापन और खबरे लगवाने के लिए हमसे संपर्क करे धन्यवाद

शक्ति क्लब मेघनगर द्वारा आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ समापन : आजाद क्लब झाबुआ रही विजेता

शक्ति क्लब मेघनगर द्वारा आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ समापन

आजाद क्लब झाबुआ रही विजेता

मेघनगर। शक्ति क्लब मेघनगर के सयुक्त तत्त्वधान मे जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 15, 16 व 17 अगस्त 2025 को संत अर्नोल्ड स्कूल ग्राउंड पर आयोजित किया गया था, जिसमे 16 टीम ने भागीदारी कर अपने हुनर का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के अंतिम दिन दो सेमी फाइनल मैच खेले गये, जिसमे एक सेमी आजाद फुटबॉल क्लब ओर डी. आर. पी. फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया जिसमे आजाद क्लब ने मैच जीत कर फाइनल मैच के लिए अपनी जगह बना ली। दूसरा मैच एम. टी.सी.झाबुआ ओर एंजल क्लब के बीच हुआ जिसमे एम. टी. सी. झाबुआ ने एंजल क्लब को हराकर फाइनल मे पहुची। इस तरह प्रतियोगिता का अंतिम फाइनल मैच का महा मुकाबला एम. टी. सी. क्लब झाबुआ ओर आजाद क्लब झाबुआ

के बीच खेला गया। मैच काफी रोमांचक रहा, दोनों टीम ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी, आखिरकार मैच को पूरी तरह से आजाद फुटबॉल क्लब ने अपने पक्ष मे कर लिया ओर आजाद क्लब 1-0 से फाइनल मुकाबले की विजेता टीम बनी ओर एम. टी. सी. (युथ क्लब) उप विजेता रही।

यह मिला पुरुस्कार

शक्ति क्लब द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता मे विजेता टीम को 15000/- का नगदी ओर शिल्ड से नवाजा गया एवं उपविजेता टीम को 7500/- नगदी ओर शिल्ड से पुरस्क्रत किया गया। इसके साथ ही बेस्ट गोलकीपर के लिए आजाद क्लब के आर्यन को ट्राफी ओर 500 रुपये, बेस्ट डिफेंडेर के लिए मोंटू को ट्राफी ओर 500 रुपये, बेस्ट स्कोरर के लिए आजाद क्लब के प्लेयर को ट्राफी ओर 500 रुपये, बेस्ट प्लेयर ऑफ़ प्रतियोगिता के लिए विकास को ट्राफी ओर 500 रुपये से पुरकरत किया गया। विजेता टीम को शक्ति क्लब की ओर से एवं उप विजेता टीम को डॉ. किशोर नायक की ओर से दिया गया।

इनका रहा सहयोग

उक्त प्रतियोगिता को सफल बनाने मे सहयोगी संस्था के रूप मे खेल एवं युवक कल्याण झाबुआ, सेंट अर्नोल्ड स्कूल मेघनगर, युवा संघ मेघनगर, जिला फुटबॉल संघ झाबुआ। शक्ति क्लब के वरिष्ठ सदस्य किशन प्रजापति, चंचल जैन, फा. जोमन जेम्स, फा. डिमेलो, फा. इंद्रुस् लोबो, नरेंद्र प्रजापत, दिलीप प्रजापत, राकेश शर्मा, शेख मुख्तियार, दीपक पंचाल, प्रकाश नलवाया, देवेश सोनी, जेवियर चारेल, विजय गनावा, जिम्मी निर्मल, फिरोज इनाल, आनंद मेडा, कलसिंग भूरिया, दीपक खाड़िया, प्रवीण भाबोर, अतुल डामोर, संदीप कटारा, जय विक्रांत चारेल,विजय भुरिया ,संजीवंन चारेल,स्वपनिल मेडा, विवेक गनावा, रमिज शेख ,रिजवान कादरी,अभिषेक ओहारी, शिफान सैयद आदि का सारानीय सहयोग रहा।

रिपोर्ट फारूक शैरानी

Tags :

मेघनगर

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें

विज्ञापन