पूर्व भाजपा जिला महामंत्री भेरूलाल पाटीदार ने 45 लोगों के पैसे नहीं लौ : हनुमान जयंती की शुभकामना वाले पोस्टर पर बरसाई लाठियां

पूर्व भाजपा जिला महामंत्री भेरूलाल पाटीदार ने 45 लोगों के पैसे नहीं लौटाए तो हुआ प्रदर्शन, हनुमान जयंती की शुभकामना वाले पोस्टर पर बरसाई लाठियां
जावरा ( झाबुआ एमपी न्यूज़ जगदीश राठौर) जावरा में आज आक्रोशित लोगों जिनमें महिलाएं भी थी ने उन्नत किसान नेता भेरूलाल पाटीदार के निवास पर जोरदार प्रदर्शन किया । प्रदर्शनकारियों का कहना है कि भेरूलाल पाटीदार ने हुंडी दलाल महेंद्र चंडालिया के माध्यम से करीब 45 लोगों से लाखों रुपया उधार लिया और अब लौटाने से इनकार कर रहा है । प्रदर्शनकारियों ने जब भेरूलाल पाटीदार घर के बाहर नहीं निकले तो उनके फोटो वाला फ्लेक्स जिसमें हनुमान जयंती की शुभकामनाएं का संदेश था उस फ्लेक्स को लाठियां से पीटा । प्रदर्शन कारियों का कहना है कि पुलिस में भी आवेदन दिया लेकिन अपने राजनीतिक वजूद के चलते कोई सुनवाई नहीं हो रही है । प्रदर्शनकारी महिलाएं हाथों में तख्तियां लिए प्रदर्शन में शामिल हुई। उल्लेखनीय है कि पाटीदार भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री रह चुके हैं ।
विज्ञापन
विज्ञापन