ब्रेकिंग

का आदर्श गाँव, सरपंच सरवन पाटीदार की पहल रंग लाई

समग्र ई-केवाईसी में प्रगति कम होने के कारण प्रत्येक जनपद पंचायत के

एवं महा रुद्राभिषेक का आयोजन,विधायक घनश्याम चंद्रवंशी ने की पूजा अर्चना

बॉटम -10 ग्राम पंचायत सचिव को नोटिस जारी किये गये

10 लाख रुपये मांगने वाले पिता-पुत्र गिरफ्तार, भेजे गए जेल।

Ad

रतलाम पुलिस की सराहनीय पहल : सीनियर सिटीजन की समस्याओं के समाधान के लिये अब जिला पुलिस करेगी सहायता‌

जगदीश राठौर

रतलाम:-जिला पुलिस अधीक्षक अमित सिह ने जिले भर में वरिष्ठ जनों की समस्याओं व उनके समाधान को लेकर एक निरीक्षक पुलिस अधिकारी भी नियुक्त किया है जो जिला पुलिस पंचायत कोर कमेटी सदस्य,नगर रक्षा समिति सदस्य व समाजसेवियों के सहयोग से संपूर्ण रतलाम जिले में पहुंच कर वरिष्ठ जनों की समस्याएं सुनते हुए उनका समाधान करने का यथासंभव प्रयास भी कर रहे है इसी क्रम में शनिवार शाम पुलिस सहायता के लिये जिला स्तर पर नियुक्त अधिकारी निरीक्षक राज शेखर वर्मा,कोर कमेरी जिला प्रभारी शबाना खान,सहित कोर कमेटी टीम व सीनियर सिटीजन पुलिस पंचायत पिपलोदा प्रभारी व पिपलोदा टीम सहित वरिष्ठजनों एव पिपलोदा तहसील पेंशनर्स एसोसिएशन के सहयोग से जनपद पंचायत सभाग्रह पिपलोदा पर बेठक आयोजित कर वरिष्ठ जनों की समस्याएं सुनी और समस्याओं के सार्थक समाधान के लिए वरिष्ठजनों को आश्वस्त किया ।सर्वप्रथम सीनियर सिटीजन पुलिस पंचायत टीम,व पेंशनर्स एसोसिएशन पिपलोदा तहसील द्वारा संयुक्त रूप से जनपद पंचायत पिपलोदा परिसर में पौधारोपण किया गया . तत्पश्चात सीनियर सिटीजन, पुलिस पंचायत, जिला एव तहसील टीम द्वारा समस्त उपस्थित वरिष्ठ जनों का पुष्प माला से स्वागत सम्मान किया गया ।

वरिष्ठजनों से खुलकर चर्चा करते हुए जिला प्रभारी निरीक्षक राज शेखर वर्मा व कोर कमेटी जिला प्रभारी शबाना खान द्वारा जिला पुलिस द्वारा वरिष्ठ जनों की समस्याओ के समाधान ओर सहायता संबंधी जानकारी दी गई। वरिष्ठ जनों की सहायता हेतु हेल्पलाइन नम्बर के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई उन्हें अपनी पुस्तक में अंकित कर त्वरित समाधान हेतु कार्यवाही प्रारम्भ करते हुए सम्बंधित विभागों से सम्पर्क प्रारम्भ भी किया गया। इस अवसर पर सीनियर सिटीजन तहसील प्रभारी अदनान शेख,सुरक्षा समिति सदस्य सचिन चौहान,चिराग भंडारी,अनवर शेख, पुलिस थाना पिपलोदा प्रधान आरक्षक अनिल डोडियार,सूचना संकलन प्रेम मसकोले , प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन तहसील अध्यक्ष ओमप्रकाश पोरवाल, उपाध्यक्ष योगेंद्र सिंह राठौर, सचिव लोकेंद्र सिंह डोडिया, कोषाध्यक्ष शांतिलाल मोगरा, संरक्षक बाबूलाल पाठक, मनोनीत महामंत्री लाल सिंह डोडिया, हीरालाल विनोदी लाल बोहरा, जितेंद्र सिंह राठौर, अमर सिंह सोलंकी आदि वरिष्ठज़न उपस्थित रहे ।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें