ब्रेकिंग

जावरा में दो जगह योग शिविर आयोजित किया गया

कलेक्टर सिंह कलेक्टर की अध्यक्षता में टीएल बैठक सम्पन्न

जिला अध्यक्ष" पद हेतु नामांकन किया है

शिकायतों का कैंप लगाकर किया जा रहा समाधान रतलाम जिले में49सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों का संतुष्टि पूर्वक निराकरण

खुलासे में उल्लेखनीय सफलता 3 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की गई 04 मोटरसाइकिलें तथा घटना में प्रयुक्त वाहन जप्त

Ad

नारकोटिक्स कोआर्डिनेशन की बैठक ली गई। : झाबुआ जिला कलेक्टर नेहा मीणा

कलेक्टर द्वारा नारकोटिक्स एवं अन्य नशीली दवाओं की नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए नारकोटिक्स कोआर्डिनेशन की बैठक ली गई।

झाबुआ से चंद्रशेखर राठौर

झाबुआ कलेक्टर नेहा मीना द्वारा नारकोटिक्स एवं अन्य नशीली दवाओं की नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु नारकोटिक्स कोआर्डिनेशन की बैठक ली गई। बैठक में नशे के आदि व्यक्तियों को नशे की लत से छुटकारा दिलाए जाने के लिए जिले में नशीली दवाइयों/पदार्थों के सेवन से शारीरिक बीमारियों-दुष्प्रभावों के संबंध में जिले में व्यापक रूप से जनजागरुकता अभियान चलाए जाने के निर्देश दिये गए।

बैठक में अवगत कराया गया कि जिले में 374 पंजीकृत केमिस्ट है जिनमें से 1 को ही औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम के शेड्यूल एक्स के तहत आने वाली दवाओं की बिक्री की अनुमति है।

कलेक्टर नेहा मीना ने कहा कि जिले की दवाइयों की विक्रय करने वाली मेडिकल दुकान पर सघनता से चेकिंग की जाए, कही भी नियमों का उल्लंघन पाये जाने पर प्रकरण बनाकर कार्यवाही की जाए। हाल ही में गलत दवा दिये जाने के कारण हुई घटना को खेद जनक बताते हुए कलेक्टर ने पूर्व में उक्त मेडिकल स्टोर पर निरीक्षण में हुई लापरवाही के कारण ड्रग इन्स्पेक्टर को नोटिस दिए जाने के निर्देश दिए। संयुक्त दल के माध्यम से सिगरेट और अन्य तम्बाकू उत्पाद अधिनियम 2003 (कोटपा) के अन्तर्गत शैक्षणिक संस्थानों के 100 मीटर की परिधि में स्थित दुकानों की जांच की जाए और सुनिश्चित किया जाए कि शैक्षणिक संस्थानों के नजदीक किसी भी प्रकार के मादक पदार्थों की बिक्री ना की जाए। साथ ही शाला प्रारम्भ होने के उपरांत समस्त शैक्षणिक संस्थाओं के छात्र-छात्राओं का समय-समय पर चिकित्सक के माध्यम से स्वास्थ्य परीक्षण कराने तथा स्कूल कॉलेज में अध्ययनरत छात्रों को नशे में संलिप्तता की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए छात्रों की नियमित काउंसलिंग कर शैक्षणिक संस्थाओं में नशा मुक्ति अभियान चलाए जाने को कहा गया। समस्त शालाओ के आस पास कही पर भी कोई मादक पदार्थ नहीं पाया जाना चाहिए।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक पद्म विलोचन शुक्ल ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पी.एल.कुर्वे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बी एस बघेल, जिला शिक्षा अधिकारी आर एस बामनिया एवं संबधित अधिकारी उपस्थित रहे।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें