Saturday 15th of November 2025

ब्रेकिंग

भजन संध्या का आयोजन

सरस्वती शिशु मंदिर मेघनगर में जागरूक कार्यक्रम संपन्न

मेहंदी , निबंध , भाषण व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के साथ खेल गतिविधियों का भी हुआ आयोजन

भाजपा के युवा नेता सोनू रामपाल ने डी आर एम से की ट्रेन स्टॉपेज की माँग

एमपी के 24 जिलों की 47 विधानसभा सीटों पर भाजपा का फोकस

सुचना

झाबुआ एमपी न्यूज24 एडिटर इन चीफ़ मोहम्मद जावेद शीशगर 9981165231 उप सांपादक राजा पठान 9977285255 विज्ञापन और खबरे लगवाने के लिए हमसे संपर्क करे धन्यवाद

*22 जुलाई से 16 सितंबर 2025 तक चलाया जायेगा दस्तक अभियान* : दस्तक अभियान

Mohammad javed sisgar

Sat, Jul 19, 2025

*22 जुलाई से 16 सितंबर 2025 तक चलाया जायेगा दस्तक अभियान*

*झाबुआ एम्पी न्यूज़ से संवादाता की रिपोर्ट*

धार 19 जुलाई 2025। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.राकेश शिंदे ने बताया कि प्रदेश में बाल मृत्यु प्रकरणों में कमी लाने के उद्देश्य से दस्तक अभियान संचालित किया जाता है। यह अभियान वर्ष में दो बार (अधिकतम 6 माह तथा न्यूनतम 4 माह के अंतराल में) आयोजित किया जाता है। अभियान के प्रथम चरण में 5 वर्ष की चिकित्सकीय जांच कर बीमारियों की पहचान एवं त्वरित उपचार/प्रबंधन पर बल दिया जाता है।

इसी तारतम्य में वर्ष 2025-26 में दस्तक अभियान के प्रथम चरण का आयोजन 22 जुलाई से 16 अगस्त की अवधि मे किया जायेगा। इस दौरान स्वास्थ्य एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के मैदानी कार्यकर्ताओं के संयुक्त दल द्वारा 5 वर्ष तक के बच्चों की चिकित्सकीय जांच वीएचएण्डी पर एवं आवश्यक उपचार/प्रबंधन सुनिश्चित करने हेतु गतिविधियां संचालित की जायेंगी। समुदाय में बीमार नवजातो और बच्चों की पहचान प्रबंधन एवं रेफरल, 5 वर्ष से कम उम्र के गंभीर कुपोषित बच्चों की सक्रिय पहचान रेफरल एवं प्रबंधन, 6 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों के गंभीर एनीमिया की सक्रिय स्क्रीनिंग एवं प्रबंधन, 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में बाल्यकालीन दस्तरोग की पहचान एवं नियंत्रण हेतु ओ.आर.एस. एवं जिंक के उपयोग संबंधी सामुदायिक जागरूकता एवं प्रत्येक घर में गृहभेंट के दौरान ओ.आर.एस. पहुंचाना।

STOP Diarrhoea campaign में आई.डी.सी.एफ. गतिविधि आयोजन जैसे 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में शैशव एवं बाल्यकालीन निमोनिया की त्वरित पहचान, प्रबंधन एवं रेफरल, 9 माह से 5 वर्ष तक के समस्त बच्चों को विटामिन ए अनुपूरण, बच्चों में दिखाई देने वाली जन्मजात विकृतियों एवं वृद्धि विलंब की पहचान, 5 वर्ष तक की आयु वाले बच्चों मे श्रवणबाधिता एवं दृष्टिदोष की पहचान/पुष्टि कर आर.बी. एस. के. कार्यक्रम में पंजीयन कर उपचारित कराना, समुचित शिशु एवं बाल आहारपूर्ति संबंधी समझाईश समुदाय को देना, एस.एन.सी.यू. एवं एन.आर.सी. से छुट्टी प्राप्त बच्चों मे बीमारी की स्क्रीनिंग तथा फाॅलोअप को प्रोत्साहन, गृह भेंट के दौरान आंशिक रूप से टीकाकृत एवं छूटे हुये बच्चों की टीकाकरण स्थिति की जानकारी लेना।

जिला स्तर पर मैदानी कर्मचारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण का समापन हो चुका है इसी प्रकार विकास खण्ड स्तर पर कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर, आशाओ का प्रशिक्षण भी सम्पन्न हो चुका है । जिले में कुल 0 से 5 वर्ष के बच्चों की 251307 संख्या है जिनको दस्तके पोर्टल पर इंद्राज किया जा चुका है मैदानी कर्मचारियों द्वारा दस्तक due लिस्ट के प्रिंट के साथ वीएचएनडी दिवस पर आंगनवाड़ी पर एवम शेष छुटे हुए बच्चों को मॉप अप दिवस पर घर घर भ्रमण कर स्क्रीनिंग जांच की जॉयगी जिले में कुल 467 दस्तक अभियान दल बनाये गए है जिसमे आशा , ए एन एम, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सम्मिलित है

डॉ. व्ही.पी. सिंह, निर्देशक, भारत सरकार, पशुपालन एवं डेयरी विभाग नई दिल्ली की अध्यक्षता में अधिकारियों, कर्मचारियों की बैठक संपन्न।

Tags :

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें

विज्ञापन