Saturday 15th of November 2025

ब्रेकिंग

भजन संध्या का आयोजन

सरस्वती शिशु मंदिर मेघनगर में जागरूक कार्यक्रम संपन्न

मेहंदी , निबंध , भाषण व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के साथ खेल गतिविधियों का भी हुआ आयोजन

भाजपा के युवा नेता सोनू रामपाल ने डी आर एम से की ट्रेन स्टॉपेज की माँग

एमपी के 24 जिलों की 47 विधानसभा सीटों पर भाजपा का फोकस

सुचना

झाबुआ एमपी न्यूज24 एडिटर इन चीफ़ मोहम्मद जावेद शीशगर 9981165231 उप सांपादक राजा पठान 9977285255 विज्ञापन और खबरे लगवाने के लिए हमसे संपर्क करे धन्यवाद

उद्योग भारती सुसनेर इकाई ने आयुक्त एम.एस.एम. ई. भोपाल के नाम : महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र आगर मालवा को दिया ज्ञापन

मोहम्मद आलम खान

सुसनेर:- सोमवार को लघु उद्योग भारती सुसनेर इकाई ने प्रांतीय उपाध्यक्ष राजेश देशमुख जागीरदार के नेतृत्व में आयुक्त महोदय एम. एस. एम .ई उद्योग संचनालय विंध्याचल भवन भोपाल के नाम महाप्रबंधक महोदय जिलाव्यापार एवं उद्योग केंद्र आगर मालवा को ज्ञापन सौंपा जिसमे- आकली औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जा रहा हैं।जिसका हाल ही में 27 जून 2025 को RISE रतलाम कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन द्वारा वर्चुअल लोकार्पण किया गया। इस औद्योगिक क्षेत्र का लघु उद्योग भारती सुसनेर इकाई के द्वारा भौतिक भ्रमण किया गया । औद्योगिग क्षेत्र भूमि पर बहुत सारी बुनियादी सुविधाओं का अभाव पाया गया जैसे पानी की आपूर्ति (ओवर हेड टैंक), सम्पवेल, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (प्रदूषण मानकों हेतु अनिवार्य),चौकीदार।

इन सभी कार्यों को पूर्ण कर भूमि आवंटन की प्रक्रिया प्रारंभ की जाय व लघु उद्योग भारती सुसनेर इकाई आकली औद्योगिक क्षेत्र के लिए 2018 से प्रयासरत हैं। इसमें लघु उद्योग भारती सुसनेर के उद्यमियों को अधिक से अधिक प्राथमिकता दी जाए। इस प्रकार का ज्ञापन आवेदन के माध्यम से आग्रह किया गया।

व एक पत्र जिला कलेक्टर आगर मालवा को भी दिया गया । इस अवसर पर ग्राम शिल्पी प्रकोष्ठ जिला संयोजक पीरूसिंह काँवल,लघु उद्योग भारती सुसनेर इकाई अध्यक्ष संजय तिवारी ,सचिव इंजी बंटी कारपेंटर सहित 52 सदस्यों की उपस्थिति रही।।उपरोक्त जानकारी मीडिया प्रभारी मुकेश पाटीदार ने दी।

Tags :

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें

विज्ञापन