ब्रेकिंग

का आदर्श गाँव, सरपंच सरवन पाटीदार की पहल रंग लाई

समग्र ई-केवाईसी में प्रगति कम होने के कारण प्रत्येक जनपद पंचायत के

एवं महा रुद्राभिषेक का आयोजन,विधायक घनश्याम चंद्रवंशी ने की पूजा अर्चना

बॉटम -10 ग्राम पंचायत सचिव को नोटिस जारी किये गये

10 लाख रुपये मांगने वाले पिता-पुत्र गिरफ्तार, भेजे गए जेल।

Ad

नानपुर पुलिस को वाहन चोरी के 04 प्रकरणों के सफल : खुलासे में उल्लेखनीय सफलता 3 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की गई 04 मोटरसाइकिलें तथा घटना में प्रयुक्त वाहन जप्त

मुसाईद खान

नानपुर:- जिला अलीराजपुर के कस्बा नानपुर में हाल ही में बढ़ती वाहन चोरी की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण एवं आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री राजेश व्यास के निर्देशन में थाना नानपुर पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए वाहन चोरी के 04 प्रकरणों का सफलतापूर्वक पर्दाफाश किया गया है।

दिनांक 23.05.2025 की रात्रि में कस्बा नानपुर से एक ही रात में तीन अलग-अलग स्थानों से मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं घटित हुई थीं, जिस पर से थाना नानपुर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। एक ही रात में तीन घटनाओं की संवेदनशीलता एवं क्रमबद्धता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर द्वारा अज्ञात अपराधियों की धरपकड हेतु थाना प्रभारी नानपुर के नेतृत्‍व मे टीम गठित कर शीघ्र पतासाजी करने के निर्देश दिये गये थे। उक्त टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्यों एवं मुखबिर सूचना के आधार पर ग्राम टांडा पीपलबात डाबरिया फलिया, जिला धार में दबिश दी गई, जहां से वाहन चोरी की घटनाओं में संलिप्त तीन आरोपियों नानकिया पिता कालू भील, चीतू पिता करम सिंह भील एवं एक नाबालिग को विधिवत गिरफतार किया गया। पूछताछ में आरोपियों द्वारा चोरी की गई मोटरसाइकिलों के संबंध में अपराध स्वीकार किया गया, जिनके कब्जे से कुल 04 मोटरसाइकिलें, जिनमें तीन मोटर सायकिल नानपुर कस्‍बें से एवं 01 मोटर सायकिल गुजरात राज्‍य से चुराई गई है (जिनकी अनुमानित बाजार कीमत ₹2,25,000/- है) एवं घटना में प्रयुक्त एक अन्य मोटरसाइकिल को विधिवत जप्त किया गया।

पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री राजेश व्‍यास ने बताया कि नानपुर कस्‍बें हुई वाहन चोरी के प्रकरण में तीव्र कार्रवाई करते हुए थाना पुलिस द्वारा न केवल आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया गया, बल्कि चोरी गई सम्पत्ति की भी बरामदगी सुनिश्चित की गई है, जो कि नानपुर क्षेत्र में वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

सराहनीय भूमिका:इस सफल कार्यवाही में थाना प्रभारी नानपुर उनि मुकेश कनसिया एवं अधीनस्‍थ टीम के सदस्‍यों सहायक उप निरीक्षक नर्सिंग सेंचा, प्रधान आरक्षक 285 मनोज माइकल, प्रधान आरक्षक 154 संजय मंडलोई, आरक्षक 394 कांतिलाल एवं आरक्षक 197 धन सिंह की भूमिका रही है। उक्‍त सफल कार्यवाही कार्य हेतु पुलिस अधीक्षक श्री राजेश व्यास द्वारा कार्यरत पुलिस टीम को बधाई देते हुये नियमानुसार पुरस्‍कृत करनें की घोषणा की है।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें