: सरस्वती शिशु मंदिर मेघनगर जन्माष्टमी उत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया

Admin
Mon, Aug 26, 2024
सरस्वती शिशु मंदिर मेघनगर में जन्माष्टमी उत्सव कार्यक्रम धुमधाम से मनाया गया पानी की बौछार व भगवान श्री कृष्ण की मटकी फोड़ प्रतियोगिता व गरबा रास व कृष्ण सुदामा मिलन व महाआरती का कार्यक्रम संपन्न हुआ यह जानकारी विधालय के प्रधानाचार्य धनराज काग ने दी व विधालय परिवार की ओर से शुभकामनाएं व बधाई दी गई
[video width="478" height="850" mp4="https://jhabuampnews.in/wp-content/uploads/2024/08/VID-20240826-WA0010-1.mp4"][/video]
कार्यक्रम में विधालय के पाली प्रमुख श्री मती उषा काग, रश्मि शर्मा, रिंकु पंड्या, उत्सव प्रभारी श्री मती सोनल नायक, भाग्य श्री ,कु गरीमा पंचाल हाडा, विधालय की दीदी शिवानी राठौर, निर्मला नायक, वीभा नायक,रानु भुरीया,वशिका पंचाल,रेखा शर्मा,सोनु जादोन,रेखा पड़ियार, राकेश शर्मा,सीमा नायक, ज्योति शर्मा आदि दीदी व आचार्य का सराहनीय सहयोग रहा

विज्ञापन
विज्ञापन