ब्रेकिंग

का आदर्श गाँव, सरपंच सरवन पाटीदार की पहल रंग लाई

समग्र ई-केवाईसी में प्रगति कम होने के कारण प्रत्येक जनपद पंचायत के

एवं महा रुद्राभिषेक का आयोजन,विधायक घनश्याम चंद्रवंशी ने की पूजा अर्चना

बॉटम -10 ग्राम पंचायत सचिव को नोटिस जारी किये गये

10 लाख रुपये मांगने वाले पिता-पुत्र गिरफ्तार, भेजे गए जेल।

Ad

खण्डवा आलीराजपुर रेल मार्ग के परिवर्तन के लिए केंद्रीय मंत्री से मिला : प्रतिनिधि मंडल बजट के बहाने सर्वे वाले मंजूर रूट ही बदलने पर आमादा

भगवान मुजाल्दा

कुक्षी:- खण्डवा से आलीराजपुर रेलमार्ग के सर्वे के लिए स्वीकृत हो चुका है लेकिन विभाग का सर्वे अमला जो रूट स्वीकृत हुआ है उसको बदलने पर आमादा है। अलिराजपुर , नानपुर, ढोलिया तालनपुर, सिलकुआ कुक्षी से लोहारी और मनावर विधानसभा में बड़वानी जिले से होकर खंडवा के लिए रेल लाइन के सर्वे की स्वीकृती मिली है लेकिन किन्तु यह कुक्षी से पहले ही सुसारी, भवरिया होतु हुए निसरपुर के पास ग्राम पिपल्या, पुरा, नर्मदा नगर, से होते हुए नर्मदा कांसिंग कर बगूद, पिपलाज बडवानी के लिए सर्वे किया जा रहा है। सर्वे आदिवासी क्षेत्र की दो महत्वपूर्ण विधानसभा मनावर एवं गंधवानी को इससे होने वाले लाभ और विकास को पुरी तरह अनदेखा करने पर आमादा है। और सर्वे दल अपनी मनमानी के लिए फंड या बजट की दुहाई दे रहा है। इसी बात को लेकर एक प्रतिनिधि मंडल ने स्थानीय सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीमती सावित्री ठाकुर से मिलकर वस्तुस्थिति बताई।

मंत्री जी से मिलने वालों का कहना है कि हम समस्त क्षेत्रवासी कुक्षी से लेकर पिपलाज तक के किसान प्रभावित हो रहे है क्योकि कुक्षी क्षेत्र सरदार सरोवर योजना के डूब क्षेत्र में आता है और उक्त क्षेत्र के किसानो की कृषि योग्य भूमि डूब में आ चुकी है, कुछ पुनर्वास में चली गई है कुछ नर्मदा नहर में चली गई है तब से हमारे जीवन यापन के लिए कई परेशानीयो का सामाना करना पड रहा है। ऐसी स्थिति में रेलमार्ग आने से और हमारी जमीने चली जावेगी और बहुत किसान भूमि हीन हो जावेगे और हमारे परिवार की जीवन यापन के लिए परेशानिया ओर बढ़ जाएगी ।

उक्त क्षेत्र के अधिकतम किसान लघु कृषक है जिनके पास 2 हेक्टर से कम कृषि भूमि है ऐसी विषम परिस्थियो में रेल मार्ग आने से हमारी कृषि भूमि ओर कम हो जावेगी एवं जमीन दो हिस्सो में बंट जावेगी ।

किसानो की समस्याओ को देखते हुए उनके हित संरक्षण कर जो पहले नंबर का प्रस्तावित रेलमार्ग जो कि कुक्षी से लोणी, सिघाना, माण्डवी के पास से नर्मदा नदी को पार करके करी जोडते हुए आगे बढाई जावे। उक्त प्रस्तावित रेलमार्ग के पक्ष में सिंघाना मनावर क्षेत्र के किसान है उन्होने भी क्षेत्रीय सांसद, केन्द्रीय मंत्री श्रीमती सावित्री ठाकुर तथा राज्यसभा सदस्य एवं रेलवे बोर्ड के सदस्य श्री सुमेरसिहजी सोलंकी को भी पत्र लिखा है।

प्रतिनिधि मंडल ने निवेदन किया कि जो सर्वे अभी स्वीकृत हुआ है वह डूब क्षेत्र में हुआ है इसे निरस्त करके कुक्षी, लोणी, सिंघाना, माण्डवी, होते हुए नर्मदा कासिंग करते हुए करी होते हुए जाऐगी उसको स्वीकृत करने की कृपा करे। प्रतिनिधि मंडल ने इसकी प्रतिलिपि अश्विनी वैष्णव केन्द्रीय रेलमंत्री , सुमेरसिहजी सोलंकी राज्यसभा सांसद, गजेन्द्रसिहजी पटेल लोकसभा सांसद खरगोन बडवानी, राधेश्याम जी पाटीदार कार्यकारी अध्यक्ष रेल लाओ समिति खरगोन, श्रीमती अनिता नागरसिंहजी चौहान सांसद झाबुआ को भी प्रेषित की है। इस अवसर पर भाजपा नेता रमेश धड़ीवाल, जिलाध्यक्ष चंचल पाटीदार, मंडल अध्यक्ष युवराज सेप्टा, पार्षद संजय सिर्वी, धर्मेंद्र काग सहित सुसारी भंवरिया, निसरपुर सहित विभिन्न प्रभावित गांवों के किसान शामिल थे।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें