नरसिंहगढ़ रोड पर पीपल वाले बाबा के पास ओर K-Mart के बगल मे : स्वास्तिक फिजियोथेरेपी सेंटर' का भव्य उद्घाटन हुआ जो समग्र स्वास्थ्य की दिशा में नया कदम माना जा रहा है
Mohammad javed sisgar
Sat, Oct 4, 2025
नरसिंहगढ़ रोड पर पीपल वाले बाबा के पास ओर K-Mart के बगल मे 'स्वास्तिक फिजियोथेरेपी सेंटर' का भव्य उद्घाटन हुआ जो समग्र स्वास्थ्य की दिशा में नया कदम माना जा रहा है l
।।रिपोर्टर रमेश धानिया झाबुआ mp न्यूज 24
कुरावर मंडी, 2 अक्टूबर 2025 नरसिंहगढ़ रोड स्थित "पीपल वाले बाबा के पास", कुरावर मंडी में 'स्वास्तिक थेरेपी सेंटर' का औपचारिक रूप से उद्घाटन किया गया। यह सेंटर क्षेत्र के निवासियों को गुणवत्तापूर्ण और समग्र स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करने के उद्देश्य से डॉक्टर सुदान सिंह के द्वारा स्थापित किया गया है। इस फिजियोथैरेपी सेंटर मे घुटनों का दर्द, कमर दर्द, सुन्न पड़ गई नसों का इलाज, साइटिका का पूर्ण इलाज आदि शामिल है l

उद्घाटन समारोह में आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री दिनेश चंद्रवंशी ओर महिला विंग अध्यक्ष गीतांजलि जी, कैलाश सगवालीया जी, कैलाश पटेल जी ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई और सेंटर के प्रयासों की सराहना की।
सेंटर के निदेशक डॉक्टर सुदान सिंह ने इस अवसर पर कहा, "हमारा लक्ष्य केवल उपचार प्रदान करना नहीं, बल्कि स्वास्थ्य और कल्याण के प्रति एक समग्र दृष्टिकोण को बढ़ावा देना है। ओर 'स्वास्तिक थेरेपी सेंटर' क्षेत्र के लोगों के लिए सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम है।"
Tags :
कुरावर मंडी
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन