डीएपी के वैकल्पिक उर्वरक के उपयोग के लिए किसानों को प्रोत्साहित करें : कलेक्टर सिंह कलेक्टर की अध्यक्षता में टीएल बैठक सम्पन्न

Tarun rathod
Mon, Jun 23, 2025
मोहम्मद आलम खान
आगर-मालवा:-कलेक्टर राघवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत में कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों की समीक्षा की। जिन निकायों और तहसीलों में शिकायतों के निराकरण की ग्रेडिंग असंतोषजनक रही, उनके सीएमओ और तहसीलदारों की एक वेतनवृद्धि रोकने के निर्देश दिए गए।
उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायतों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निराकरण किया जाए। मांग आधारित शिकायतों को फोर्स क्लोज करवाया जाए और गैर-संबंधित विभागों की शिकायतों को समय पर संबद्ध विभाग को भेजा जाए।
कलेक्टर ने आईएफएमएस पोर्टल पर समग्र आईडी से लंबित आहरण-संवितरण अधिकारियों का वेतन आहरण जून माह के लिए रोकने के निर्देश जिला कोषालय अधिकारी को दिए।
किसानों को उर्वरक, बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करें
खरीफ सीजन की तैयारी की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कृषि विभाग को निर्देशित किया कि किसानों को पर्याप्त खाद, बीज और कीटनाशक उपलब्ध कराए जाएं। डीएपी के विकल्प के रूप में 12:32:16 एवं एनपीके उर्वरकों के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए।
कृषि आदान विक्रेताओं की दुकानों पर उर्वरकों की रेट लिस्ट, स्टॉक की जानकारी प्रदर्शित की जाए। गुणवत्ता से समझौता न हो, इसकी नियमित जांच की जाए और अनियमितता पाए जाने पर सख्त कार्रवाई हो। किसानों की सुविधा हेतु दुकानों पर बैठक व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए।
ई-केवाईसी, नामांतरण एवं नाले-नालियों की सफाई के निर्देश
कलेक्टर ने पीएम किसान सम्मान निधि के हितग्राहियों की ई-केवाईसी और फार्मर आईडी अपडेट का कार्य गंभीरता से पूर्ण करने को कहा।
राजस्व न्यायालय में लंबित नामांतरण एवं बंटवारे के प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के निर्देश भी दिए।
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) अंतर्गत चिन्हित व्यक्तियों की सूची का प्रकाशन कर 30 जून तक दावा-आपत्ति की प्रक्रिया पूर्ण की जाए। नगरीय निकायों को वर्षा से पूर्व नालों-नालियों की सफाई, निचली बस्तियों में जलभराव की रोकथाम और जर्जर भवनों को चिन्हित कर तोड़ने की कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए।
मंदिरों व स्कूल भवनों पर भी दिए निर्देश
कलेक्टर ने एसडीएम को निर्देश दिए कि बाबा बैजनाथ महादेव एवं मां बगलामुखी मंदिरों में सेवा दे रहे कर्मचारियों के लिए यूनिफॉर्म एवं आईडी कार्ड अनिवार्य रूप से बनाएं।
शिक्षा विभाग को जर्जर स्कूल भवनों को चिन्हित कर आवश्यक मरम्मत या डिस्मेंटल की कार्यवाही करने को कहा गया।
गौशालाओं का भौतिक सत्यापन और रिफ्लेक्टर लगाने के निर्देश
जल निगम को निर्देश दिए गए कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिले की सभी गौशालाओं को जोड़ा जाए। जनपद सीईओ को निर्देशित किया गया कि सभी गौशालाओं का दल बनाकर भौतिक सत्यापन करें। वर्षा के दौरान कोई भी गोवंश सड़क पर न रहे, यह सुनिश्चित किया जाए। गौशालाओं में रखे गए गायों के सींगों पर रिफ्लेक्टर लगाए जाएं। साथ ही, गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु आवश्यक योजनाएं तैयार की जाएं।
बैठक में उपस्थित:
सीईओ जिला पंचायत नंदा भलावे कुशरे, एडीएएम आरपी वर्मा, एसडीएम आगर मिलिंद ढोके, एसडीएम सुसनेर सर्वेश यादव, डिप्टी कलेक्टर किरण बरबड़े, मनीषा कौल, प्रेमनारायण परमार सहित अन्य जिला अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं जनपद सीईओ उपस्थित रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन