उपमुख्यमंत्री जगदीश देवडा 29 जून को रतलाम में : आयोजित संघ की प्रथम कार्यकारिणी में मुख्य अतिथि होंगे

Tarun rathod
Wed, Jun 11, 2025
जगदीश राठौर
रतलाम:- मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की रतलाम प्रथम प्रदेश कार्यकारिणी 2025 में प्रदेश के उप मुख्य मंत्री जगदीश देवड़ा मुख्य अतिथि के रूप में 29 जून को शामिल होंगे । उक्त जानकारी संगठन के महासचिव सत्यनारायण वैष्णव ने जारी एक विज्ञप्ति में दी । श्री वैष्णव के अनुसार भोपाल स्थित श्री देवडा के निवास पर मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ का एक प्रतिनिधि मंडल संगठन के शासन और संगठन समन्वय समिति के संयोजक रिजवान अहमद सिद्दीकी के नेतृत्व में उपमुख्यमंत्री श्री देवडा से मिला और रतलाम आने के लिए आमंत्रण पत्र सौंप कर आमंत्रित किया।
प्रतिउत्तर में श्री देवडा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा मुझे मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के आयोजन मे उपस्थित रहना अच्छा लगता है । प्रतिनिधि मंडल ने उन्हें धन्यवाद दिया । श्री सिद्दीकी के अलावा प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मुख्यालय प्रभारी दिलीपसिंह भदौरिया,महासचिव सत्यनारायण वैष्णव और सदस्यता अभियान और छानबीन समिति के संयोजक सरलप्रताप सिंह भदौरिया शामिल थे ।
विज्ञापन
विज्ञापन