कौशाम्बी के एसपी राजेश कुमार का संवेदनशील नेतृत्व : हीटवेव में जनता और पुलिस दोनों की सुरक्षा को प्राथमिकता

Journalist_ishamsheikh
Wed, May 28, 2025
कौशाम्बी के एसपी राजेश कुमार का संवेदनशील नेतृत्व
👉🏿हीटवेव में जनता और पुलिस दोनों की सुरक्षा को प्राथमिकता
कौशाम्बी। जब लू की तपिश ने उत्तर भारत में जनजीवन को प्रभावित किया है, तब कौशाम्बी के पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करते हुए न केवल जनता की सुरक्षा को प्राथमिकता दी, बल्कि पुलिसकर्मियों की सेहत को लेकर भी विशेष संवेदनशीलता दिखाई है।
👉🏿पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने जिले के सभी थाना प्रभारियों और क्षेत्रीय पुलिस अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि हीटवेव के दौरान पुलिसकर्मी ओआरएस घोल, नींबू पानी, ठंडा व शुद्ध पानी और अन्य तरल पदार्थों का समय-समय पर सेवन करें, ताकि डिहाइड्रेशन व थकावट से बचा जा सके। इसके साथ ही पुलिस चौकियों व ड्यूटी प्वाइंट्स पर छाया, ठंडे
पेयजल,प्राथमिक उपचार किट और विश्राम की उचित व्यवस्था करने को कहा गया है।
*👉🏿जनता की सुरक्षा के लिए भी सख्त कदम उठाए गए हैं*
👉🏿भीड़भाड़ वाले स्थानों, प्रमुख बाजारों और संवेदनशील इलाकों में पुलिस की अतिरिक्त तैनाती।
👉🏿लाउडस्पीकरों और प्रचार माध्यमों से लू से बचाव के उपायों की जानकारी दी जाए।
👉🏿वृद्ध, महिलाएं और बच्चे जैसे संवेदनशील वर्गों को प्राथमिकता पर सहायता देने के निर्देश।
👉🏿ट्रैफिक प्वाइंट्स पर ड्यूटी कर रहे कर्मियों को आम नागरिकों के लिए भी पानी और प्राथमिक मदद देने के निर्देश।
*पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने कहा*
👉🏿पुलिस का काम सिर्फ कानून-व्यवस्था बनाए रखना नहीं, बल्कि हर परिस्थिति में जनता के जीवन की रक्षा करना है। हमारे पुलिसकर्मी दिन-रात इसी मिशन में लगे हैं, इसलिए उनकी सुरक्षा और स्वास्थ्य की देखभाल हमारा नैतिक और प्रशासनिक दायित्व है।
👉🏿जनता और पुलिस बल दोनों को ध्यान में रखते हुए उठाए गए इस संतुलित कदम की जिलेभर में सराहना हो रही है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यह पहली बार है जब किसी प्रशासनिक अधिकारी ने इस स्तर पर ज़मीनी पहल की है।
👉🏿कौशाम्बी पुलिस का यह मानवीय दृष्टिकोण एक प्रेरणा है जो बताता है कि सच्चा नेतृत्व वही है, जो संकट की घड़ी में अपने हर सैनिक और हर नागरिक का ध्यान रखे।
विज्ञापन
विज्ञापन