जावरा (निप्र) कार्तिक मास के अंतिम सोपान पर दिपावली : मिलन पर अपने साथीयों से मिलना एक नई ऊर्जा का संचार होता है
Mohammad javed sisgar
Sun, Nov 2, 2025
जावरा (निप्र) कार्तिक मास के अंतिम सोपान पर दिपावली मिलन पर अपने साथीयों से मिलना एक नई ऊर्जा का संचार होता है जावरा में जब जब भी आया तब तब जो अपनापन सम्मान मिलता है वह मेरी पूंजी हैं आज अल्प समय के लिए जावरा आगमन पर मेरे साथी जैन सोश्यल ग्रुप्स इंटरनेशनल फेडरेशन के अंतरराष्ट्रीय डायरेक्टर अनिल धारीवाल के निवास पर जो आत्मियता मिली है वह अनुकरणीय है साथ ही मेरी टीम के साथी जैन सोश्यल ग्रुप्स इंटरनेशनल फेडरेशन में नेचुरल अवरनेयस कमेटी चेयरमैन गुरु संदीप रांका जावरा एवं जैन सोश्यल ग्रुप जावरा मेत्री परिवार द्वारा मेरा एवं इंटरनेशनल फेडरेशन के जनरल सेकेट्री मनीष शाह के साथ पुर्व उपाध्यक्ष सुशील काठेड का जो स्वागत सम्मान किया उसके लिए हम पुरे मेत्री परिवार के आभारी रहेंगे उक्त विचार जैन सोश्यल ग्रुप्स इंटरनेशनल फेडरेशन के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष बिरेन शाह ने जै एस जी जावरा मैत्री के संस्थापक अध्यक्ष अनिल धारीवाल के निवास पर व्यक्त किये मैत्री परिवार द्वारा बिरेन शाह मनीष शाह एवं पूर्व उपाध्यक्ष सुशील कांठेड का माला शाल पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया साथ ही जैन सोश्यल ग्रुप जावरा द्वारा प्रतिवर्ष कार्तिक पूर्णिमा 5 नंवबर बुधवार पर ग्राम रोजाना आदिनाथ जैन मन्दिर पर सकल जैन समाज की नवकारसी के आयोजन के फ्लेक्स का अनावरण अतिथि के माध्यम से कराया गया।
इस दौरान ग्रुप के अध्यक्ष राजेश पोखरना, पुर्वाध्यक्ष द्वय संदीप रांका, पंकज काठेड, आशीष पोखरना, आलोक बरैया के साथ सचीव शशांक मेहता, शैलेष श्रीश्रीमाल, मनीष मेहता, अर्पल कोच्चटा, वैभव ओस्तवाल, तरुण टुकडीया, संदीप श्रीमाल, विपिन चोरड़िया, राजेश हिंगड, पियुष कांठेड, पंकज जैन आदि साथी गण उपस्थित थे।
संवाददाता वाजीद पठान की रिपोर्ट
Tags :
जावरा
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन