Saturday 15th of November 2025

ब्रेकिंग

भजन संध्या का आयोजन

सरस्वती शिशु मंदिर मेघनगर में जागरूक कार्यक्रम संपन्न

मेहंदी , निबंध , भाषण व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के साथ खेल गतिविधियों का भी हुआ आयोजन

भाजपा के युवा नेता सोनू रामपाल ने डी आर एम से की ट्रेन स्टॉपेज की माँग

एमपी के 24 जिलों की 47 विधानसभा सीटों पर भाजपा का फोकस

सुचना

झाबुआ एमपी न्यूज24 एडिटर इन चीफ़ मोहम्मद जावेद शीशगर 9981165231 उप सांपादक राजा पठान 9977285255 विज्ञापन और खबरे लगवाने के लिए हमसे संपर्क करे धन्यवाद

युवा पीढ़ी द्वारा धार्मिक आयोजन को सुचारू रूप से संचालित : करते देख सभी युवा साथियों को रोटरी क्लब अपना की और से दुपट्टा पहनकर सम्मान किया गया

Mohammad javed sisgar

Sun, Sep 28, 2025

रोटरी क्लब द्वारा युवाओं का सम्मान

युवा पीढ़ी द्वारा धार्मिक आयोजन को सुचारू रूप से संचालित करते देख सभी युवा साथियों को रोटरी क्लब अपना की और से दुपट्टा पहनकर सम्मान किया गया

मेघनगर । नगर की हृदय स्थली दशहरा मैदान पर वन्दे मातरम ग्रुप मेघनगर एवं

सार्वजनिक नवदुर्गा महोत्सव समिति के तत्वाधान में शारदेय नवरात्रि का आयोजन प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी हर्षोल्लास के साथ हो रहा है। लगभग 5 दशक से भी अधिक समय से यहां गरबा का आयोजन किया जा रहा है।

दशहरा मैदान पर विराजित मां जगदम्बा की मनमोहक प्रतिमा के दर्शनार्थ, महाआरती में एवं गुजरात से आई मोगल आर्केस्ट्रा ग्रुप की गरबा प्रस्तुतियों को और ग्रुप द्वारा की गई सुंदर सजावट को निहारने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है।

युवाओं की मेहनत से सैकड़ों की संख्या में आरती की थाल सजाकर लाते है बच्चे

सायं को आयोजित महाआरती में रोटरी क्लब के सभी सदस्य के साथ पधारे

सैकड़ों की संख्या में छोटे छोटे बच्चे अपने अपने घरों से आरती की थाल सजाकर यहां मातारानी की आरती का लाभ ले रहे बच्चों को रोटरी क्लब अपना के प्रति दिन उच्च क्वालिटी की चाकलेट बिस्कुट मेगी के पेकेट वितरण किए जा रहे हैं ।

आयोजक ग्रुप के यश पडियार ने जानकारी देते हुए बताया कि, इस वर्ष मातारानी की आराधना के लिए ग्रुप द्वारा सुंदर व्यवस्थाएं की गई है, गरबा खेलने एवं देखने आने वालों के लिए भी समुचित व्यवस्था जुटाई गई है। प्रतिदिन आरती की थाल सजाकर लाने वाले बच्चों को रोटरी क्लब के अलावा नगर के समाजसेवी द्वारा बच्चों को गिफ्ट भी वितरण भी किए जा रहे हैं

ग्रुप के मुख्य सदस्य हितेश पडियार ने बताया कि, गरबा आयोजन को देखने के लिए प्रतिदिन श्रद्धालुओं, जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी भी दशहरा मैदान पहुंच रहे है।इसी कड़ी में शनिवार को रोटरी क्लब अपना के अध्यक्ष गोविंद सिंह जी चौहान भारत मिस्त्री विनोद बाफना मांगीलाल नायक पंकज रांका आदि सदस्य पधारे वंदे मातरम ग्रुप द्वारा पधारे सभी सदस्यों का सम्मान किया रोटरी क्लब अपना के अध्यक्ष गोविंद सिंह जी चौहान ने युवा पीढ़ी द्वारा धार्मिक आयोजन को सुचारू रूप से संचालित करते देखा सभी युवा साथियों का रोटरी क्लब की ओर से दुपट्टा पहन कर सम्मान युवा पीढ़ी का हौसला बढ़ाया

इस आयोजन को सफल बनाने में ग्रुप कैलाश पडियार, नटवर बामनिया , दीपक पांचाल, मनोज पांचाल , संजय पांचाल, सचिन पांचाल , अनिल सोनी , अर्जुन डामोर ,प्रांजल शर्मा, कीर्तन डामोर ,अजय डामोर ,अंकित जैन , गोरव यादव , साहुल पांडियार ,सफल पडियार, सचिन वागरेचा , वैभव शर्मा कान्हा पडियार, गौरव बृजवासी , अभिषेक बृजवासी , ध्रुव शर्मा , एडवोकेट रजत कावड़िया , दिवीक कावड़िया , बंटू भंडारी ,पंकज पांचाल , अनमोल पडियार , प्रशांत पडियार , यह सभी सदस्य आयोजन को सफल बनाने में दिन-रात मेहनत कर रहे हैं एवं नगरवासियों का भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है

एवं नगरवासियों का भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है।

Tags :

Meghnagar

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें

विज्ञापन