Saturday 15th of November 2025

ब्रेकिंग

भजन संध्या का आयोजन

सरस्वती शिशु मंदिर मेघनगर में जागरूक कार्यक्रम संपन्न

मेहंदी , निबंध , भाषण व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के साथ खेल गतिविधियों का भी हुआ आयोजन

भाजपा के युवा नेता सोनू रामपाल ने डी आर एम से की ट्रेन स्टॉपेज की माँग

एमपी के 24 जिलों की 47 विधानसभा सीटों पर भाजपा का फोकस

सुचना

झाबुआ एमपी न्यूज24 एडिटर इन चीफ़ मोहम्मद जावेद शीशगर 9981165231 उप सांपादक राजा पठान 9977285255 विज्ञापन और खबरे लगवाने के लिए हमसे संपर्क करे धन्यवाद

जैन दिवाकर महाराज की 148 वीं जन्म जयंती एवं जावरा : के गौरव कस्तुरचंद जी म सा की 120 वीं दिक्षा जयंती पर गायों का स्वामीवात्सलय किया गया।

Mohammad javed sisgar

Mon, Nov 3, 2025

जैन दिवाकर महाराज की 148 वीं जन्म जयंती एवं जावरा के गौरव कस्तुरचंद जी म सा की 120 वीं दिक्षा जयंती पर गायों का स्वामीवात्सलय किया गया।

जावरा (निप्र) जैन दिवाकर श्री चौथमल जी म सा भारतीय संस्कृति की धारा में श्रमण संस्कृति का विशिष्ट स्थान हे! इसी श्रमण परम्परा में एक आदर्श विशिष्ट युग पुरुष सन्त का अभ्युदय हुआ! उनका नाम है श्री चौथमल जी महाराज!

जिनका जन्म संवत 1934 की कार्तिक शुक्ला त्रयोदशी को नीमच (म. प्र) में माता केशर की कुक्षी से हुआ पिता का नाम श्री गंगारामजी चौरड़िया !18 वर्ष की योवनावस्था में संसार की असारता एवम जीवन के साश्वत सत्य का आकलन करने वाले आप वो चिराग थे, जिन्होने अपने ज्ञान पुंज का प्रकाश विकीर्ण करजगत् के अज्ञान अंधकार को दुर करने तथा विषमताओं को हर्षोल्लास में बदलने का दृढ़ संकल्प लिया थ।

उपाध्याय श्री कस्तुरचंद जी म सा का जन्म मालवा भूमि के जावरा शहर में विक्रम संवत 1948 में धर्मशीला माता फूली की कुक्षी से हुआ पिताश्री थे श्री रतिचन्द जी चपलोत ! आपकी दीक्षा संवत 1962 की कार्तिक शुक्ला त्रयोदशी को रामपुरा में गुरुदेव परम धेर्यवान आचार्य श्री खूब चंद जी मसा के पावन सानिध्य में हुई ! आपको ज्ञान दाता रहे दादा गुरुदेव वादीमान मर्दक श्री नंद लाल जी म.सा एवम अखण्ड यशधारी आचार्य पूज्य श्री मन्ना लाल जी म.सा कि सेवा में सलग्न रहैं। उक्त जानकारी देते हुए पुर्व महामंत्री संदीप रांका एवं नवयुवक मंडल के पुर्व अध्यक्ष मनोज डांगी ने बताया की जैन दिवाकर श्री चौथमल जी म सा की 148 वीं जन्म जयंती एवं जावरा के गौरव मालवरत्न उपाध्याय कस्तुरचंद जी म सा की 120 वीं दिक्षा जयंती पर गुरु भक्तो द्वारा गायों का स्वामिवात्सलय जीवदया सोसाइटी पर किया गया इस दोरान श्री संघ के पुर्वा अध्यक्ष द्वय बंसतीलाल चपडोद, पारसमल बरडीया, पुखराजमल कोच्चटा ‌के साथ ट्रस्ट मंडल के अध्यक्ष श्रीपाल कोचट्टा के साथ सुजानमल कोच्चटा, संदीप रांका, मनोज डांगी, शेखर नाहर, महावीर छाजेंड, पुखराज भंडारी, शांतीलाल डांगी, नवयुवक मंडल अध्यक्ष आकाश जैन, राहुल रांका, पवन डांगी, नितिन कोलन, सुधीर कोचट्टा, अजय चपडोद, ऋषभ छाजेंड, संदीप जैन, पराग कोचट्टा, सौरभ दुग्गड, राहुल गादिया, प्रकाश कोठारी, अभय मंडलेचा, प्रितेष कोचट्टा, अंशुल मेहता, संदीप श्रीमाल, निखिल श्री माल के साथ जैन दिवाकर महिला मंडल एवं जैन दिवाकर बहु मंडल की सदस्य भी उपस्थित थे

ब्यूरो रिपोर्ट वाजिद पठान

Tags :

जावरा

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें

विज्ञापन