ब्रेकिंग

का आदर्श गाँव, सरपंच सरवन पाटीदार की पहल रंग लाई

समग्र ई-केवाईसी में प्रगति कम होने के कारण प्रत्येक जनपद पंचायत के

एवं महा रुद्राभिषेक का आयोजन,विधायक घनश्याम चंद्रवंशी ने की पूजा अर्चना

बॉटम -10 ग्राम पंचायत सचिव को नोटिस जारी किये गये

10 लाख रुपये मांगने वाले पिता-पुत्र गिरफ्तार, भेजे गए जेल।

Ad

विश्व रक्तदान दिवस पर ,रुद्राक्ष सेवा संस्थान द्वारा : रक्तदान कैंप लगाकर यूनिट रक्त दानदाता ने रक्त दिया

Mohammad Javed

Sun, Jun 15, 2025

विश्व रक्तदान दिवस पर ,रुद्राक्ष सेवा संस्थान द्वारा रक्तदान कैंप लगाकर यूनिट रक्त दानदाता ने रक्त दिया

डग सामुदायिक चिकित्सालय डग में रविवार को रुद्राक्ष सेवा संस्थान रक्तदाता समूह, जैन सोशल ग्रुप एवं सेवा भारती के संयुक्त तत्वाधान में 26 वां रक्तदान कैंप ,विश्व रक्तदान दिवस पर स्वर्गीय राधेश्याम अग्रवाल, डॉक्टर लक्ष्मी नारायण व्यास ,विजय प्रकाश धींग ,घनश्याम सोनी, शंकर लाल राठौर की स्मृति में आयोजित किया, रुद्राक्ष सेवा समिति के सुनील व्यास ने बताया कि शिविर का उपदेश निस्वार्थ भाव से रक्तदान करने वाले दाताओं के प्रति आभार प्रकट कर लोगों को अधिक से अधिक रक्तदान के प्रति जागरूक करना है ,ताकि कोई खून की कमी से मौत का ग्रास ना बने, कई लोगों की सोच बन गई है कि बार-बार खून देने से आदमी स्वस्थ रहता है व बीमारियों से निजात मिलती है, रक्तदान करने से शरीर में आयरन की अधिकता को भी नियमित करता है ,चोमेला से थाना अधिकारी अमरनाथ जोंगी, डग चिकित्सालय पहुंचकर रक्तदान कर कहा, हमारी सोच है एक यूनिट खून देखकर हम किसी की जान बचा सकते हैं, कई लोग तो बरसों से रक्तदान से रक्तदान करते आ रहे हैं, आज लोगों की सोच बन गई है कि जिले में कोई भी व्यक्ति खून की कमी सै मौत को आगोश में ना चला जाए, हर एक का जीवन सुरक्षित रहे शिविर में ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विकास जैन भी पहुंचे व लोगों को रक्त दान करने के प्रति लोगो को जागरूक किया

(1) नवीन जाजू ने बताया कि डग चिकित्सालय में एक गंभीर मरीज जो खून की कमी से जूझ रहा था ,उसको चिकित्सा कर्मियों के सहयोग से झालावाड़ चिकित्सालय पहुंचाया ,तभी से संकल्प लिया कि मैं जब भी शिविर लगेगा, ब्लड दान करूंगा ,यह मेरा आठवीं बार रक्तदान है एक बार झालावाड़ जाकर प्लाज्मा भी दान किया है ,व लोगों को रक्तदान करने के लिए भी प्रेरित करता हूं ,

(2) किशोर राजगुरु कहते हैं कि जब भी रक्तदान शिविर की सुनता हूं जाकर रक्तदान करता हूं, नियमित रूप से शिविर में भी भाग लेता हूं , दूसरों को भी प्रेरित करता हूं कि आपका एक बोतल खून किसी की जान बचा सकता है,

(3) रोहित टेलर , बताते हैं कि मैं सक्रिय रूप से रक्तदान शिविरों में भाग लेता हूं ,वहां पर लोगों को रक्तदान करते हुए देखता हूं ,तभी से मेरा मन भी इसके लिए प्रेरित हुआ, तभी से रक्त दान करता हूं , कभी भी किसी को रक्त की आवश्यकता होने पर स्वयं जाकर भी रक्तदान करता हूं,

रोहित टेलररोहित टेलर

किशोर राजगुरु

नवीन जाजू

झालावाड़ चीफ ब्यूरो

झाबुआ एमपी न्यूज़ 24

डग से संवाददाता मोहम्मद इस्लाम

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें