सारंग खेड़ा पर कृषि विभाग द्वारा : अनुदानित बीज का वितरण किया गया

सारंग खेड़ा पर कृषि विभाग द्वारा अनुदानित बीज का वितरण किया गया
झाबुआ एमपी न्यूज़ 24
पिड़ावा तहसील से
संवाददाता मोहम्मद अजहर
पिड़ावा -क्षेत्र के ग्राम पंचायत
रमाय दलपत के राजीव गांधी सेवा केंद्र सारंगा खेड़ा पर कृषि विभाग द्वारा अनुदानित बीज का वितरण किया गया। है
समाजसेवी पहल वानसिंह सिसोदिया ने बताया कि राज्य सरकार ने खरीब फसल के लिए उड़द के 45 मिनी किट भेजे हैं जिनका वितरण कृषि पर्यवेक्षक जितेंद्र कुमार राठौर द्वारा राजीव गांधी सेवा केंद्र पर किया गया। जिसमें एसटी, एससी, बीपीएल, विधवा और, विकलांग को दिया गया। इससे गरीब लोगों को काफी मदद मिलेगी और वह अच्छे बीच की बुवाई कर सकेंगे। राज्य सरकार द्वारा आए मिनी कीटों को निशुल्क वितरण किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन